MP Crime: पन्ना में जादू-टोने के शक में बुजुर्ग की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत; सूचना पर पहुंची पुलिस
Panna: घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि कुछ लोगों को शक था कि मिही लाल ने उनके परिवार के किसी सदस्य पर जादू-टोना किया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ती रहती थी। इसी शक के चलते हत्या की गई।
विस्तार
पन्ना जिले के रानीगंज पुरवा गांव में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां 60 वर्षीय बुजुर्ग मिही लाल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। परिजनों का कहना है कि गांव के कुछ लोगों को मिही लाल पर जादू-टोना करने का शक था, जिसको लेकर पहले भी विवाद हो चुके थे।
बताया जा रहा है कि सुबह जब मिही लाल सब्जी लेकर अपने घर लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मिही लाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
पढ़ें: कृष्णा गुरुजी ने अक्षय तृतीया पर नवजातों से आशीर्वाद लेकर मनाया ‘प्रसव दिवस’, आयोजन का पांचवां वर्ष
परिजनों का आरोप है कि कुछ लोगों को शक था कि मिही लाल ने उनके परिवार के किसी सदस्य पर जादू-टोना किया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ती रहती थी। इसी शक के चलते हत्या की गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

कमेंट
कमेंट X