{"_id":"68cac2d13445c5da330877db","slug":"mp-news-a-tribal-woman-in-panna-has-found-three-priceless-diamonds-at-once-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: पन्ना में अब आदिवासी महिला की किस्मत चमकी, एक साथ तीन बेशकीमती हीरे ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: पन्ना में अब आदिवासी महिला की किस्मत चमकी, एक साथ तीन बेशकीमती हीरे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पन्ना
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Wed, 17 Sep 2025 07:46 PM IST
सार
पन्ना की आदिवासी महिला विनीता गोंड को उथली खदान से तीन बेशकीमती हीरे मिले, जिनका वजन 7 सेंट, 1 कैरेट 48 सेंट और 20 सेंट है। इनमें एक जेम क्वालिटी का है। विनीता ने हीरे हीरा कार्यालय में जमा कराए। नीलामी में उनकी वास्तविक कीमत तय होगी।
विज्ञापन
पन्ना में आदिवासी महिला को तीन बेशकीमती हीरे मिले हैं।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पन्ना की रत्नगर्भा धरा सदियों से हीरे उगल रही है। जहां इन हीरों को पाकर कई रंक से राजा बन गए हैं। पन्ना के जेम क्वालिटी के हीरों की दुनिया भर में मांग और चर्चा रहती है। यहां पन्ना की धारा ने एक बार फिर से हीरे उगलकर एक आदिवासी को लखपति बना दिया है।
जानकारी के मुताबिक पन्ना की आदिवासी महिला, विनीता गोंड, रातों-रात लखपति बन गई हैं। राजापुर, बड़वारा की रहने वाली विनीता ने पटी ग्राम में उथली हीरा खदान क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाई और नतीजा चौंकाने वाला रहा। उन्हें एक साथ तीन बेशकीमती हीरे मिले हैं, जिन्होंने उनकी जिंदगी बदल दी है।
ये भी पढ़ें- नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा केस; जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश पर याचिकाकर्ता को सीबीआई ने सौंपा जांच डाटा
विनीता ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगाई थी, और उनकी मेहनत और भाग्य का अद्भुत संगम देखने को मिला। जब उन्होंने ये तीन हीरे खोजे, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने तत्काल इन हीरों को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने इन हीरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन हीरों का कुल वजन क्रमशः 7 सेंट, 1 कैरेट 48 सेंट और 20 सेंट है। इन तीन हीरों में से एक जेम्स क्वालिटी का है, जो बेहद उच्च श्रेणी का माना जाता है, जबकि बाकी दो हीरे मटमैले किस्म के हैं। अब इन हीरों को अगली नीलामी में रखा जाएगा, जहां इनकी असली कीमत का पता चलेगा।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक पन्ना की आदिवासी महिला, विनीता गोंड, रातों-रात लखपति बन गई हैं। राजापुर, बड़वारा की रहने वाली विनीता ने पटी ग्राम में उथली हीरा खदान क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाई और नतीजा चौंकाने वाला रहा। उन्हें एक साथ तीन बेशकीमती हीरे मिले हैं, जिन्होंने उनकी जिंदगी बदल दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा केस; जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश पर याचिकाकर्ता को सीबीआई ने सौंपा जांच डाटा
विनीता ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगाई थी, और उनकी मेहनत और भाग्य का अद्भुत संगम देखने को मिला। जब उन्होंने ये तीन हीरे खोजे, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने तत्काल इन हीरों को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने इन हीरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन हीरों का कुल वजन क्रमशः 7 सेंट, 1 कैरेट 48 सेंट और 20 सेंट है। इन तीन हीरों में से एक जेम्स क्वालिटी का है, जो बेहद उच्च श्रेणी का माना जाता है, जबकि बाकी दो हीरे मटमैले किस्म के हैं। अब इन हीरों को अगली नीलामी में रखा जाएगा, जहां इनकी असली कीमत का पता चलेगा।

कमेंट
कमेंट X