Rajgarh News: कुप्रथा के तहत झगड़े के 30 लाख मांगने वाले आरोपियों की पुलिस ने लगाई क्लास, कान पकड़े-माफी मांगी
राजगढ़ जिले में नातरा कुप्रथा के तहत 30 लाख रुपये की मांग और नुकसान पहुंचाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला के पुनर्विवाह पर झगड़े की रकम न देने पर आरोपियों ने आगजनी की थी। कुप्रथा के खिलाफ पुलिस की यह सख्त कार्रवाई सराहनीय है।
विस्तार
राजगढ़ जिले के ब्यावरा देहात थाना पुलिस ने शुक्रवार को नातरा झगड़े की कुप्रथा के तहत 30 लाख रुपये की मांग करने और न देने पर नुकसान पहुंचाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला ने अपने पहले पति को छोड़कर किसी अन्य युवक से विवाह कर लिया था। इसके बाद महिला के पहले पति और उसके ससुर ने नए पति पर नातरा झगड़े के तहत 30 लाख रुपये देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। रकम न देने पर गांव में आगजनी और अन्य नुकसान पहुंचाने की घटनाएं हुईं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस विवेचना के दौरान 27 दिसंबर को भगवान सिंह गुर्जर और तूफान सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार किए जाने से पहले दोनों आरोपियों का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वे कान पकड़कर माफी मांगते हुए भविष्य में किसी से झगड़े की रकम न मांगने और नुकसान न पहुंचाने की बात कह रहे हैं।
क्या है नातरा कुप्रथा?
राजगढ़ जिले में प्रचलित नातरा कुप्रथा के अनुसार, यदि कोई महिला अपने पहले पति के साथ नहीं रहना चाहती या उसका पति उसे छोड़ देता है, तो महिला के पुनर्विवाह के लिए झगड़े की रकम अदा करनी होती है। इस रकम का भुगतान करने वाले व्यक्ति से महिला की शादी कराई जाती है। यह कुप्रथा महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन है और सामाजिक बुराई के रूप में जारी है।

कमेंट
कमेंट X