{"_id":"675afa0b86f2555bb20563b1","slug":"threatening-video-of-havildar-suspended-by-rajgarh-sp-goes-viral-said-i-will-kill-or-i-will-die-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2410737-2024-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: एसपी द्वारा निलंबित किए गए हवलदार का धमकी भरा वीडियो वायरल, कहा- मारूंगा या मरूंगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: एसपी द्वारा निलंबित किए गए हवलदार का धमकी भरा वीडियो वायरल, कहा- मारूंगा या मरूंगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़
Published by: राजगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 12 Dec 2024 09:10 PM IST
विज्ञापन
सार
MP: राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहरी थाने में पदस्थ हवलदार देवेंद्र मीणा को राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा के द्वारा व्हाट्सअप पर धमकी भरा मैसेज करने के मामले में निलंबित किया गया था, जिसके बाद प्रधान आरक्षक का यह वीडियो वायरल हुआ है।
प्रधान आरक्षक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजगढ़ जिले के ब्यावरा थानें में पदस्थ प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा को हाल ही में राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज करने और अनुशासन हीनता के चलते निलंबित किया है, जिसका निलंबन आदेश सोशल मीडिया और मीडिया की सुर्खिया भी बना।
उक्त आदेश के पश्चात प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा का अपने बच्चो के साथ बनाए हुए तीन वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है, जिसमें पहले वीडियो में वे अपने बच्चों के साथ ये कहते हुए नजर आ रहे है कि मेरे बच्चों ये आखिरी मुलाकात है। मैं मारूंगा और मरूंगा....बेटी मैं सही बोल रहा हूं, मैं मरूंगा और मरूंगा। जब मैं मर जाऊ तो मेरा नाम बदनाम मत करना, रोशन करना।
वहीं दूसरे वीडियो में प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा कह रहे है कि बेटा मेरी ये लास्ट जिंदगी है, इतने में बच्ची पीछे से बोलती है पापा आप ऐसा क्यों बोल रहे हैं, क्या आप देख नहीं सकते हम अभी तो कितने छोटे छोटे है। वहीं तीसरे और अंतिम वीडियो में प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा रोते हुए ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि बेटा मैं मरूंगा अब और मारूंगा भी, इतने में उनके बच्चे भी उन्हें रोते हुए गले लगा लेते है और अपशब्द भी बोलते है। उक्त तीनों वीडियो सोशल मीडिया पर ये कहकर वायरल किए जा रहे है कि निलंबित होने के बाद उन्होंने राजगढ़ एसपी और थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ को धमकी दी है, हालांकि उक्त तीनों वीडियो में उन्होंने किसी का भी नाम नहीं लिया है।
Trending Videos
उक्त आदेश के पश्चात प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा का अपने बच्चो के साथ बनाए हुए तीन वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है, जिसमें पहले वीडियो में वे अपने बच्चों के साथ ये कहते हुए नजर आ रहे है कि मेरे बच्चों ये आखिरी मुलाकात है। मैं मारूंगा और मरूंगा....बेटी मैं सही बोल रहा हूं, मैं मरूंगा और मरूंगा। जब मैं मर जाऊ तो मेरा नाम बदनाम मत करना, रोशन करना।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं दूसरे वीडियो में प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा कह रहे है कि बेटा मेरी ये लास्ट जिंदगी है, इतने में बच्ची पीछे से बोलती है पापा आप ऐसा क्यों बोल रहे हैं, क्या आप देख नहीं सकते हम अभी तो कितने छोटे छोटे है। वहीं तीसरे और अंतिम वीडियो में प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा रोते हुए ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि बेटा मैं मरूंगा अब और मारूंगा भी, इतने में उनके बच्चे भी उन्हें रोते हुए गले लगा लेते है और अपशब्द भी बोलते है। उक्त तीनों वीडियो सोशल मीडिया पर ये कहकर वायरल किए जा रहे है कि निलंबित होने के बाद उन्होंने राजगढ़ एसपी और थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ को धमकी दी है, हालांकि उक्त तीनों वीडियो में उन्होंने किसी का भी नाम नहीं लिया है।

कमेंट
कमेंट X