सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Four pairs of Puja special unreserved trains will run via Ratlam, stopping at several major stations

Ratlam News: रतलाम होकर चार जोड़ी और पूजा स्पेशल अनारक्षित ट्रेनों का संचालन, कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम Published by: रतलाम ब्यूरो Updated Tue, 14 Oct 2025 04:08 PM IST
विज्ञापन
सार

दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल से होकर चार जोड़ी अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं — वलसाड–बरौनी, उधना–समस्तीपुर, प्रतापनगर–कटिहार और प्रतापनगर–जयनगर। ये ट्रेनें विशेष किराए पर प्रतिदिन व साप्ताहिक रूप से विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी। 

Four pairs of Puja special unreserved trains will run via Ratlam, stopping at several major stations
लोगो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दीपावली, छठ पूजा एवं अन्य त्योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने तथा नई स्पेशल ट्रेनों की सुविधा देने के उदेश्य से रेलवे द्वारा पश्चित रेलवे के रतलाम मंडल से होकर अलग-अलग स्टेशनों के लिए चार जोड़ी पूजा स्पेशल अनारक्षित ट्रेनों का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जा रहा है। ये अनारक्षित ट्रेनें वलसाड-बरौनी-वलसाड अनारक्षित और उधना-समस्तीपुर-उधना, प्रतापनगर-कटिहार-प्रतापनगर तथा प्रताननगर-जयनगर-प्रतापनगर स्पेशल ट्रेन है। इसमें सभी कोच अनारक्षित रहेंगे। ये ट्रेन महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश व बिहार के प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। सभी ट्रेनें अनारक्षित रूप में चलेगी तथा इनमें से दो जोड़ी प्रतिदिन तथा दो जोड़ी साप्ताहिक ट्रेनें हैं।



रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना के अनुसार ट्रेन संख्या 09089/09090 वलसाड़-बरौनी-वलसाड़ अनारक्षित स्पेशल  14 अक्टूबर से प्रतिदन शुरू की गई है, जो 27 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। ट्रेन संख्या 09089 ट्रेन वलसाड़ से दोपहर 12.50 बजे प्रारंभ की गई है। यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 06.05 बजे बरौनी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के दाहोद स्टेशन पर शाम 19.30/19.32, रतलाम स्टेशन पर रात 21.30/21.40, उज्जैन स्टेशन पर रात 00.05/00.10  एवं मक्सी स्टेशन पर रात 00.55/00.57  बजे आगमन/प्रस्थान होगा। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 09090 बरौनी-वलसाड़ स्पेशल ट्रेन बरौनी से 16 से 29 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन बरौनी से प्रतिदिन सुबह 11 बजे चलेगी तथा तीसरे दिन सुबह 04.30 बजे वलसाड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के मक्सी स्टेशन पर शाम 18.02/18.07, उज्जैन स्टेशन पर शाम 18.50/18.55, रतलाम स्टेशन पर रात 20.17/20.27  एवं दाहोद स्टेशन पर रात 21.47/21.49 बजे आगमन/प्रस्थान होगा। इन ट्रेनों का दोनों दिशाओं में नवसारी, उधना, सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजिपुर, मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- सिवनी हवाला कांड : सीएम के निर्देश के बाद एसडीओपी पूजा पांडेय समेत 11 पर एफआईआर, पांच पुलिस कर्मी गिरफ्तार

उधना-समस्तीपुर-उधना अनारक्षित स्पेशल
ट्रेन संख्या 09091/09092 उधना-समस्तीपुर-उधना अनारक्षित स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन संख्या 09091 उधना-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन उधना से 14 से 27 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन उधना से रात 22.00 बजे चलेगी तथा तीसरे दिन 11.35 बजे समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के दाहोद स्टेशन पर रात 03.03/05.05, रतलाम स्टेशन पर सुबह 05.03/05.13, उज्जैन स्टेशन पर सुबह 07.38/07.43 एवं मक्सी स्टेशन पर सुबह 08.28/08.30 बजे आगमन/प्रस्थान होगा। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09092 समस्तीपुर-उधना स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 16 से 29 अक्टूबर, 2025 तक प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन समस्तीपुर से दोपहर 14.30 बजे चलेगी तथा तीसरे दिन सुबह 04.33 बजे उधना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के मक्सी स्टेशन पर 19.33/19.38 , उज्जैन स्टेशन पर 20.21/20.26 , रतलाम स्टेशन पर 21.48/21.58  एवं दाहोद स्टेशन पर 23.18/23.20  बजे आगमन/प्रस्थान होगा। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजिपुर एवं मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।  

प्रतापनगर-कटिहार-प्रतापनगर अनारक्षित स्पेशल
ट्रेन संख्या 09123/09124 प्रतापनगर-कटिहार-प्रतापनगर अनारक्षित स्पेशल साप्ताहिक चलेगी। ट्रेन संख्या 09123 प्रतापनगर-कटिहार स्पेशल ट्रेन प्रतापनगर से 15 एवं 22 अक्टूबर को चलेगी। यह ट्रेन प्रतापनगर से बुधवार को शाम 16.30 बजे चलेगी तथा शुक्रवार को सुबह 07.15 बजे कटिहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के दाहोद स्टेशन पर शाम 19.05/19.07, रतलाम स्टेशन पर रात 20.40/20.50 , नागदा स्टेशन पर रात 22.05/22.07 एवं उज्जैन स्टेशन पर रात 23.10/23.15 बजे आगमन/प्रस्थान होगा। इसी प्रकार, वापसी में ट्रेन संख्या 09124 कटिहार-प्रतापनगर स्पेशल ट्रेन कटिहार से 17 एवं 24 अक्टूबर, 2025 को चलेगी। यह ट्रेन कटिहार स्टेशन से शुक्रवार सुबह 11.15 बजे चलेगी तथा रविवार को रात 02.30 बजे प्रतापनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन पर शनिवार शाम 17.55/18.00, नागदा स्टेशन पर रात 20.10/20.12, रतलाम स्टेशन पर 20.50/20.55  एवं दाहोद स्टेशन पर रात 22.50/22.52 बजे आगमन/प्रस्थान होगा। होगा। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में  वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजिपुर, बरौनी एवं खगडि़या  रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

ये भी पढ़ें- तीन वाहनों की खौफनाक टक्कर, ऑटो की छत पर जाकर अटकी बाइक; एक श्रमिक की मौत आठ घायल

प्रतापनगर-जयनगर-प्रतापनगर अनारक्षित स्पेशल
ट्रेन संख्या 09151/09152 प्रतापनगर-जयनगर-प्रतापनगर अनारक्षित स्पेशल (साप्ताहिक चलेगी। ट्रेन संख्या 09151 प्रतापनगर-जयनगर स्पेश ट्रेन प्रतापनगर से 19 एवं 26 अक्टूबर 2025 को चलेगी। यह ट्रेन प्रतापनगर से रविवार शाम 16.35 बजे चलेगी तथा मंगलवार को सुबह 10.00 बजे जयनगर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के दाहोद स्टेशन पर शाम 19.05/19.07, रतलाम  स्टेशन पर रात 20.40/20.50,  नागदा स्टेशन पर रात 22.05/22.07 एवं उज्जैन स्टेशन पर रात 23.10/23.15  बजे आगमन/प्रस्थान होगा। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 09152 जयनगर-प्रतापनगर स्पेशल ट्रेन जयनगर से 21 एवं 28 अक्टूबर, 2025 को चलेगी। यह ट्रेन जयनगर से मंगलवार दोपहर 14.00 बजे चलेगी तथा गुरुवार को सुबह 05.30 बजे प्रतापनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन पर बुधवार रात 21.45/21.50, बुधवार, नागदा स्टेशन पर रात 23.13/23.15, रतलाम स्टेशन पर गुरुवार रात 00.05/00.15 एवं दाहोद स्टेशन पर रात 01.35/01.37 बजे आगमन/प्रस्थान होगा। इन दोनों ट्रेनों का दोनों दिशाओं में वडोदरा, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजिपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यात्री ट्रेन संचालन से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग भी किया जा सकता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed