{"_id":"68e0f3eee72cd2d34a020a09","slug":"a-complainant-was-fatally-attacked-during-an-inspection-of-disputed-land-construction-was-underway-despite-a-court-stay-rewa-news-c-1-1-noi1337-3479850-2025-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewa News: तहसीलदार की मौजूदगी में फरियादी पर चली बल्लम, विवादित जमीन के निरीक्षण के दौरान जानलेवा हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: तहसीलदार की मौजूदगी में फरियादी पर चली बल्लम, विवादित जमीन के निरीक्षण के दौरान जानलेवा हमला
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: रीवा ब्यूरो
Updated Sat, 04 Oct 2025 04:54 PM IST
सार
विवादित जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार और पटवारी के सामने दूसरे पक्ष ने फरियादी पर लोहे के बल्लम से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए फरियादी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
photo
विज्ञापन
विस्तार
मऊगंज जिले के शिवराजपुर में शुक्रवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब तहसीलदार और पटवारी के सामने ही विवादित भूमि का निरीक्षण करते समय फरियादी पर लोहे की बल्लम से हमला कर दिया गया। हमला इतना अचानक और भीषण था कि मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। हमले में फरियादी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
Trending Videos
नईगढ़ी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल फरियादी रमेश कुमार तिवारी (58) निवासी शिवराजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जिस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, उस पर हाईकोर्ट में केस लंबित है। अदालत ने निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए स्टे ऑर्डर जारी किया था। इसके बावजूद प्रतिपक्षी कमलेश्वर तिवारी अपनी पत्नी अंजू तिवारी के साथ मिलकर विवादित जमीन पर घर बनवा रहे थे। मामले की शिकायत पर शुक्रवार शाम तहसीलदार और हल्का पटवारी मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे थे और उन्होंने स्वयं फरियादी को भी पूछताछ के लिए बुलाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: सीहोर रामलीला मंच: पहले परंपरा संरक्षण पर भाषण, विधायक के जाते ही फिल्मी गानों पर होने लगा अश्लील डांस, Video
रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही रमेश कुमार तिवारी निरीक्षण स्थल पर पहुंचे और तहसीलदार उनसे पूछताछ कर रहे थे, तभी कमलेश्वर तिवारी और उनकी पत्नी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर कमलेश्वर ने अचानक लोहे की बल्लम उठाकर रमेश तिवारी के माथे पर हमला कर दिया, जिससे वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। इसके बाद दंपती ने मिलकर फरियादी को लात-घूंसों से भी पीटा।
घटना के दौरान फरियादी की पत्नी, पिता लालमन तिवारी और देवराज तिवारी ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि यदि दोबारा विवादित जमीन पर आए तो जान से मार देंगे। घायल को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
नईगढ़ी थाना प्रभारी ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर कमलेश्वर तिवारी और उनकी पत्नी के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि सरकारी निरीक्षण के दौरान इस तरह का हमला बेहद गंभीर मामला है, जिसकी हर पहलू से जांच की जा रही है।