सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Big theft of more than 50 lakhs in Mauganj, gold-silver jewelry and cash stolen, police formed a special team

Rewa News: मऊगंज में 50 लाख से अधिक की चोरी, सोने-चांदी के गहने और नकदी पार, पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा Published by: रीवा ब्यूरो Updated Fri, 15 Aug 2025 09:51 PM IST
विज्ञापन
सार

मऊगंज के माजन रामशरण गांव में चोरों ने राजकिशोर मिश्रा के घर से 50 लाख रुपए से अधिक के गहने और नकदी चोरी कर ली। वारदात के बाद गांव में दहशत है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और विशेष टीम बनाई गई है। ग्रामीणों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। 

Big theft of more than 50 lakhs in Mauganj, gold-silver jewelry and cash stolen, police formed a special team
photo
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के माजन रामशरण गांव में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने राजकिशोर मिश्रा के घर को निशाना बनाते हुए 50 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

loader
Trending Videos


पीड़ित राजकिशोर मिश्रा के मुताबिक, रात करीब साढ़े 12 बजे कुत्तों के भौंकने की आवाज से उनकी नींद खुली। बाहर निकलकर देखा तो घर के पास एक गाय खड़ी थी। उन्हें लगा कि कुत्ते उसी के कारण भौंक रहे हैं, इसलिए बिना शक किए वे वापस सो गए। लेकिन सुबह 4 बजे उनकी पत्नी ने कमरे में सामान बिखरा हुआ देखा। जब उन्होंने अलमारी चेक की तो होश उड़ गए—सोने की 21 अंगूठियां, मंगलसूत्र, झुमके, तीन हार, सोने की चेन और चांदी के गहने समेत नकदी गायब थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- 11 साल छोटे जिस किशोर को महिला ने किया था अपहरण, वह लौटा घर, बिन शादी साथ रहने का बना रही दबाव

सूचना मिलते ही मऊगंज एसपी और एसडीओपी सची पाठक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रीवा से फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों को बुलाया गया और साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की गई है। पुलिस को शक है कि वारदात में एक से अधिक लोग शामिल हैं, जिन्होंने घर की निगरानी पहले से कर रखी थी। एसडीओपी सची पाठक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम बनाई गई है, जो हर एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस से इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed