{"_id":"68b436b36603c9cbdf0cfdcd","slug":"elderly-patient-commits-suicide-in-rewas-sanjay-gandhi-hospital-jumps-from-the-third-floor-rewa-news-c-1-1-noi1337-3348845-2025-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewa News: संजय गांधी अस्पताल में बुजुर्ग मरीज ने की आत्महत्या, तीसरे फ्लोर से लगाई छलांग; मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: संजय गांधी अस्पताल में बुजुर्ग मरीज ने की आत्महत्या, तीसरे फ्लोर से लगाई छलांग; मचा हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: रीवा ब्यूरो
Updated Sun, 31 Aug 2025 06:28 PM IST
सार
MP News: 70 वर्षीय मरीज कृष्ण कुमार गुप्ता ने अस्पताल की तीसरी मंजिल की बालकनी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला रीवा के संजय गांधी जिला अस्पताल में घटित हुआ है। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन के बीच हड़कंप मच है।
विज्ञापन
photo
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के रीवा स्थित संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में रविवार को एक दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। 70 वर्षीय मरीज कृष्ण कुमार गुप्ता ने अस्पताल की तीसरी मंजिल की बालकनी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना उस समय हुई जब वार्ड मरीजों से भरा हुआ था। मृतक को गंभीर बीमारी के कारण 24 घंटे पहले ही भर्ती किया गया था। इस घटना ने अस्पताल प्रशासन और मरीजों के बीच हड़कंप मचा दिया।
जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता बाथरूम जाने का बहाना बनाकर वार्ड से बाहर निकले। इसके बाद उन्होंने अचानक तीसरी मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी। नीचे गिरने की तेज आवाज सुनकर अस्पताल कर्मचारी और अन्य लोग मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना तुरंत अस्पताल प्रशासन और स्थानीय पुलिस को दी गई।
ये भी पढ़ें- Shahdol News: फुटबॉल खिलाड़ियों को जर्मनी में मिलेगा प्रशिक्षण, पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में किया जिक्र
क्या इस वजह से उठाया यह कदम?
संजय गांधी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के कारण भर्ती किया गया था। उनकी हालत नाजुक थी, और उपचार चल रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित किया गया, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कृष्ण कुमार गुप्ता लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। पिछले 15 दिनों से उन्हें लगातार बुखार था, और उनमें सेप्टिसीमिया (रक्त विषाक्तता) के लक्षण दिखाई दे रहे थे। यह एक गंभीर रक्त संक्रमण है, जो समय पर इलाज न मिलने पर जानलेवा हो सकता है। पुलिस के अनुसार, बीमारी से तंग आकर और मानसिक रूप से निराश होकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।
ये भी पढ़ें- Khandwa News: 'आयुष्मान योजना से मिल रहा धीरू भाई अम्बानी के पिता को भी इलाज', केंद्रीय मंत्री का बेतुका बयान
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता बाथरूम जाने का बहाना बनाकर वार्ड से बाहर निकले। इसके बाद उन्होंने अचानक तीसरी मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी। नीचे गिरने की तेज आवाज सुनकर अस्पताल कर्मचारी और अन्य लोग मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना तुरंत अस्पताल प्रशासन और स्थानीय पुलिस को दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Shahdol News: फुटबॉल खिलाड़ियों को जर्मनी में मिलेगा प्रशिक्षण, पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में किया जिक्र
क्या इस वजह से उठाया यह कदम?
संजय गांधी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के कारण भर्ती किया गया था। उनकी हालत नाजुक थी, और उपचार चल रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित किया गया, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कृष्ण कुमार गुप्ता लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। पिछले 15 दिनों से उन्हें लगातार बुखार था, और उनमें सेप्टिसीमिया (रक्त विषाक्तता) के लक्षण दिखाई दे रहे थे। यह एक गंभीर रक्त संक्रमण है, जो समय पर इलाज न मिलने पर जानलेवा हो सकता है। पुलिस के अनुसार, बीमारी से तंग आकर और मानसिक रूप से निराश होकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।
ये भी पढ़ें- Khandwa News: 'आयुष्मान योजना से मिल रहा धीरू भाई अम्बानी के पिता को भी इलाज', केंद्रीय मंत्री का बेतुका बयान