{"_id":"68946ac10f5abcde7a05efcc","slug":"he-went-to-save-a-life-but-became-a-victim-of-the-accident-himself-the-village-is-mourning-due-to-the-death-of-two-young-men-and-a-woman-who-drowned-in-the-baoli-rewa-news-c-1-1-noi1337-3257828-2025-08-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewa News: बचाने चला था ज़िंदगी, खुद बन गया हादसे का शिकार; बाऊली में डूबे दो युवक-युवती की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: बचाने चला था ज़िंदगी, खुद बन गया हादसे का शिकार; बाऊली में डूबे दो युवक-युवती की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: रीवा ब्यूरो
Updated Thu, 07 Aug 2025 04:59 PM IST
सार
हनुमाना थाना क्षेत्र के रघुनाथगढ़ गांव में एक युवती बाऊली में गिर गई, जिसे बचाने कूदा युवक भी डूब गया। दोनों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव बाहर निकाले और अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। हादसे से गांव में शोक का माहौल है।
विज्ञापन
डूबने से दो की मौत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हनुमाना थाना क्षेत्र के रघुनाथगढ़ गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। गांव की एक पुरानी बाऊली (पानी से भरा गड्ढा) में डूबने से एक युवती और उसे बचाने गए युवक की मौत हो गई।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, आंचल साकेत (19 वर्ष), पिता पन्नालाल साकेत, किसी कारणवश बाऊली में गिर गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर गांव का ही राजेश साकेत (28 वर्ष) उसे बचाने के लिए तुरंत पानी में कूद पड़ा। लेकिन अफसोस, गहराई और कीचड़ की वजह से वह भी बाहर नहीं निकल सका। कुछ ही मिनटों में दोनों की सांसें हमेशा के लिए थम गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- सेना को भी नहीं छोड़ा! सूर्या मैराथन के नाम पर 54 लाख की ठगी, निजी कंपनी ने तोड़ा भरोसा
स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को बाऊली से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही हनुमाना पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा तैयार किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इस हादसे के बाद से गांव में शोक और सन्नाटा छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।