{"_id":"68ff470704beb1ec020d6be7","slug":"medical-store-operators-enraged-by-the-health-departments-action-closed-all-their-shops-in-protest-rewa-news-c-1-1-noi1337-3559847-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewa News: स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से भड़के मेडिकल स्टोर संचालक, विरोध में बंद कीं सभी दुकानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से भड़के मेडिकल स्टोर संचालक, विरोध में बंद कीं सभी दुकानें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: रीवा ब्यूरो
Updated Mon, 27 Oct 2025 04:32 PM IST
विज्ञापन
सार
रीवा में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के विरोध में मेडिकल स्टोर संचालकों ने शहरभर की दुकानें बंद कर दीं। केमिस्ट एसोसिएशन ने प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया, जबकि अधिकारियों का कहना है कि जांच का उद्देश्य मानक दवाएं सुनिश्चित करना है। कार्रवाई से आमजन को दवाओं की दिक्कत हो रही है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रीवा शहर में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस बल के साथ शहर के कई मेडिकल स्टोरों पर दबिश दे रही है। इस कार्रवाई से नाराज होकर शहर के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों ने विरोधस्वरूप अपनी दुकानें बंद कर दी हैं।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- डॉक्टरों तक दवा पहुंचाने वाला फार्मा कंपनी का MR गिरफ्तार, SIT करेगी कमीशन नेटवर्क की जांच
विज्ञापन
विज्ञापन
मध्यप्रदेश केमिस्ट एसोसिएशन के जोनल सेक्रेटरी सतीष मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा सभी मेडिकल स्टोरों पर दबिश दी जा रही है, जबकि संचालक नियमों के तहत अपनी दुकानें चला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक दबाव बनाकर मेडिकल संचालकों को परेशान किया जा रहा है। मिश्रा ने कहा कि हम सभी नियमों का पालन करते हुए मेडिकल स्टोर संचालित कर रहे हैं। कोरोना काल के दौरान भी मेडिकल संचालकों ने जनहित को ध्यान में रखते हुए सेवाएं दी थीं, लेकिन अब प्रशासन द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। मजबूरन सभी मेडिकल स्टोर बंद करने पड़े हैं, और अब जिलेभर में भी दुकानों को बंद किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- गिरफ्त में आतंकी: ISIS के लिए सोशल मीडिया चलाता था सैय्यद अदनान, भड़काऊ वीडियो डालकर भटका रहा था युवाओं को
इधर, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल स्टोरों की नियमित जांच की जा रही है ताकि किसी तरह की अनियमितता न रहे। उन्होंने कहा कि जांच का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित और मानक दवाएं उपलब्ध कराना है। इसी क्रम में सिरमौर चौक स्थित कमल स्टोर पर भी संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। शहर में मेडिकल स्टोर बंद होने से आमजन को दवाएं खरीदने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासनिक जांच और केमिस्ट एसोसिएशन के विरोध के बीच अब टकराव की स्थिति बनती दिख रही है।

कमेंट
कमेंट X