सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Rewa News ›   MP News: Rewa's daughter Aayushi Verma selected for the post of Lieutenant in Indian Army

MP News: रीवा की बेटी आयुषी वर्मा बनेंगी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, भाई का अधूरा सपना बहन ने पूरा किया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Mon, 01 Sep 2025 02:12 PM IST
विज्ञापन
सार

आयुषी की उपलब्धि से रीवा और विंध्य क्षेत्र में खुशी की लहर है। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर उन्होंने साबित किया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं।

MP News: Rewa's daughter Aayushi Verma selected for the post of Lieutenant in Indian Army
आयुषी वर्मा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रीवा की बेटी आयुषी वर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से न केवल परिवार, बल्कि पूरे विंध्य अंचल का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने UPSC की ओर से आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 24वीं रैंक हासिल की। साथ ही SSCW (शॉर्ट सर्विस कमीशन वुमेन) टेक्निकल शाखा में पूरे देश में प्रथम स्थान (AIR-1) प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि से रीवा ही नहीं, बल्कि पूरा मध्यप्रदेश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आयुषी अब ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) में प्रशिक्षण लेंगी। वहां वे नेतृत्व, रणनीति और तकनीकी ज्ञान प्राप्त करेंगी। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद वे भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में सेवा देंगी।

loader
Trending Videos


आयुषी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रीवा के एक निजी कॉन्वेंट स्कूल से प्राप्त की। उनके पिता रमेश वर्मा एक स्पोर्ट्स ऑफिसर हैं और मां ममता वर्मा गृहिणी हैं। आयुषी बचपन से ही पढ़ाई में तेज रही हैं और खेलों में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई। वे जूडो और कराटे की चैंपियन रह चुकी हैं। परिवार के अनुशासन और शिक्षा के वातावरण ने उन्हें हमेशा नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

MP News: Rewa's daughter Aayushi Verma selected for the post of Lieutenant in Indian Army
माता-पिता के साथ टॉपर बिटिया आयुषी। - फोटो : अमर उजाला
12वीं में ही देख लिया था देश सेवा का सपना
आयुषी बताती हैं कि 12वीं कक्षा के दौरान ही यह ठान लिया था कि सेना में जाकर देश की सेवा करनी है। इसी लक्ष्य को सामने रखकर उन्होंने कठिन परिश्रम की राह चुनी और सफलता हासिल की।उन्हें सबसे ज्यादा प्रेरणा रीवा की अवनी चतुर्वेदी से मिली, जो भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट बनीं। “जब स्कूल में थी, तब रीवा की अवनी चतुर्वेदी का एयरफोर्स में चयन हुआ था। शहर में उनके पोस्टर लगे थे। तभी सोचा था कि आर्मी की यूनिफॉर्म मुझे भी शोभा देगी।”

पढ़ाई में बड़े भाई का मिला पूरा साथ
पढ़ाई के दौरान आयुषी को परिवार का पूरा सहयोग मिला। उनके बड़े भाई भी एसएसबी कैंडिडेट रहे, लेकिन मेडिकल कारणों से चयनित नहीं हो पाए। बावजूद इसके उन्होंने आयुषी को हर कदम पर मार्गदर्शन और हौसला दिया। आयुषी खुद मानती हैं कि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो किसी भी मंजिल तक पहुंचना संभव है।

ये भी पढ़ें: Mobile Explosion: शिक्षक की जेब में धुआं देख चिल्लाए बच्चे, निकाल पाते उससे पहले ही फट गया फोन, बुरी तरह घायल
 

MP News: Rewa's daughter Aayushi Verma selected for the post of Lieutenant in Indian Army
बधाई देने पहुंचे लोग। - फोटो : अमर उजाला
परिवार का सहयोग
आयुषी की सफलता में उनके परिवार का बड़ा योगदान रहा। पिता रमेश वर्मा ने कहा, “आयुषी बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही है। खेलों में भी हमेशा आगे रही। उसने लक्ष्य तय किया और मेहनत से CDS पास कर दिखाया।” उनकी मां ममता वर्मा ने भावुक होकर कहा, “बेटा हर्ष वर्मा भी सेना में जाना चाहता था। उसने CDS पास किया लेकिन मेडिकल कारणों से शामिल नहीं हो पाया। आज आयुषी ने यह सपना पूरा कर दिया।”

ये भी पढ़ें: भोपाल में हुई क्रिएटर्स समिट-2025: CM डॉ. यादव बोले- मध्यप्रदेश में भी दिये जायेंगे स्टेट क्रिएटर्स अवार्ड्स
 
पूरे विंध्य क्षेत्र में खुशी का माहौल
आयुषी की इस उपलब्धि ने रीवा सहित पूरे विंध्य क्षेत्र में खुशी का माहौल बना दिया है। लोग सोशल मीडिया पर उनकी सफलता की जमकर सराहना कर रहे हैं और उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं। परिवार और शिक्षकों का कहना है कि आयुषी ने साबित कर दिया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, बस उन्हें अवसर और प्रोत्साहन देने की जरूरत है।

युवाओं के लिए बनीं प्रेरणा
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर आयुषी ने न केवल अपने सपने पूरे किए, बल्कि हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं। उनकी सफलता यह संदेश देती है कि समर्पण, अनुशासन और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed