{"_id":"689eee5a193e8a0a9d0de236","slug":"old-rivalry-became-the-reason-for-bloody-conflict-in-rewa-youth-attacked-with-knife-condition-critical-rewa-news-c-1-1-noi1337-3288767-2025-08-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewa News: रीवा में पुरानी रंजिश बनी खूनी संघर्ष की वजह, युवक पर चाकू से हमला, हालत नाजुक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: रीवा में पुरानी रंजिश बनी खूनी संघर्ष की वजह, युवक पर चाकू से हमला, हालत नाजुक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: रीवा ब्यूरो
Updated Fri, 15 Aug 2025 05:23 PM IST
सार
रीवा के पडरा मोहल्ले में पुरानी रंजिश के चलते छह हमलावरों ने सूरज यादव पर चाकू से हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हुआ और अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
विज्ञापन
photo
विज्ञापन
विस्तार
रीवा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पडरा मोहल्ले में गुरुवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर आधा दर्जन हमलावरों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- सीहोर में लव जिहादी मोहसिन धराया, राहुल बनकर महिला से की दोस्ती, संबंध बनाकर धर्म बदलने का दबाव
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, सूरज यादव गुरुवार देर रात अपने दोस्तों के साथ बाजार से घर लौट रहा था। जैसे ही वह पडरा मोहल्ले के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे करीब छह युवकों ने उस पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल सूरज को तुरंत संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक बताया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उसे कई गहरे घाव आए हैं और इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें- राजा रघुवंशी के घर नकली टीआई बनकर आया व्यक्ति, शंका होने पर किया पुलिस के हवाले
पीड़ित के परिजनों ने हमले का आरोप ओमकार लवी, अमित पादरा, वेद और लकी साकेत पर लगाया है। बताया गया कि इन युवकों के बीच पहले मित्र वाले संबंध थे, लेकिन कुछ समय पहले किसी विवाद के बाद आपसी मतभेद गहराते गए और अब यह पुरानी दुश्मनी जानलेवा रूप में सामने आई। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।