{"_id":"68e16ef9a2872a2ecc061d97","slug":"rewa-news-man-stripped-and-paraded-in-village-for-refusing-to-pay-for-alcohol-three-arrested-2025-10-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewa News: शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो निर्वस्त्र करके गांव में घुमाया, पीड़ित की शिकायत पर तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो निर्वस्त्र करके गांव में घुमाया, पीड़ित की शिकायत पर तीन गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 05 Oct 2025 12:31 AM IST
सार
हनुमना के कोनी गांव में युवक को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के कोन गांव में शनिवार दोपहर डेढ़ माह पुरानी शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। वीडियो में एक युवक को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाए जाने का दृश्य सामने आया है। वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
Trending Videos
फरियादी मनीष यादव (24 वर्ष) पिता काशी प्रसाद यादव निवासी ग्राम शिवराजपुर, हाल निवासी कोन गांव ने थाना हनुमना में रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी के अनुसार 26 अगस्त को तीजा के दिन सुबह लगभग 9 से 10 बजे के बीच लालमणि कुशवाहा, सोनू उर्फ सोहनलाल कुशवाहा, अनिल कुशवाहा और सुनील कुशवाहा ने उससे शराब पीने के लिए 1200 रुपये मांगे। पैसे न देने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उसे पकड़ लिया, मारपीट की और निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Indore: छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद इंदौर में तैयार सिरप भी बाजार से वापस बुलाया
साथ ही वीडियो बनाकर धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में रिपोर्ट की तो जान से मार देंगे। फरियादी ने बताया कि उसे कई घंटे जंगल में रस्सी से बांधकर रखा गया, बाद में वह किसी तरह भागकर इलाहाबाद चला गया था। आज वीडियो वायरल होने के बाद फरियादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चौथे आरोपी की तलाश जारी है। एसपी ने कहा कि हालांकि यह घटना लगभग डेढ़ महीने पुरानी है लेकिन वीडियो अब वायरल हुआ है। मामले की विवेचना जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।