{"_id":"695d1fd76640728e7a0a0eb8","slug":"speed-wreaks-havoc-on-mauganj-katra-road-truck-car-collision-near-nadha-village-up-driver-narrowly-escapes-rewa-news-c-1-1-noi1337-3813848-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mauganj News: मऊगंज-कटरा मार्ग पर रफ्तार का कहर, हाईवा और कार की भिड़ंत में बाल-बाल बचा चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mauganj News: मऊगंज-कटरा मार्ग पर रफ्तार का कहर, हाईवा और कार की भिड़ंत में बाल-बाल बचा चालक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मऊगंज
Published by: रीवा ब्यूरो
Updated Tue, 06 Jan 2026 09:01 PM IST
विज्ञापन
सार
मऊगंज-कटरा मार्ग पर नदहा गांव के पास सोमवार शाम एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने कर को टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में कार पूरी तरह नष्ट हो गई। हालांकि इस हादसे में कर चालक बाल-बाल बच गया।
सड़क हादसा
विज्ञापन
विस्तार
मऊगंज जिले में सोमवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। मऊगंज–कटरा मुख्य मार्ग पर नदहा गांव के समीप तेज रफ्तार हाईवा और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार चालक को मामूली चोटें आईं। सौभाग्य से इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
क्या है मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के त्रिवेणी गांव निवासी 35 वर्षीय राजू राजपूत अपनी निजी कार से किसी आवश्यक कार्य से मऊगंज की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह नदहा गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रहे एक हाईवा वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। अचानक हुई इस भिड़ंत से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मऊगंज–कटरा मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।
मौके पर मचा हड़कंप
दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल चालक को कार से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। ग्रामीणों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। लोगों का कहना है कि अगर वाहन में एक से अधिक लोग होते तो परिणाम गंभीर हो सकते थे। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात को दोबारा चालू कराया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर सड़क को पूरी तरह से बहाल कराया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
क्या है मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के त्रिवेणी गांव निवासी 35 वर्षीय राजू राजपूत अपनी निजी कार से किसी आवश्यक कार्य से मऊगंज की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह नदहा गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रहे एक हाईवा वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। अचानक हुई इस भिड़ंत से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मऊगंज–कटरा मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर मचा हड़कंप
दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल चालक को कार से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। ग्रामीणों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। लोगों का कहना है कि अगर वाहन में एक से अधिक लोग होते तो परिणाम गंभीर हो सकते थे। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात को दोबारा चालू कराया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर सड़क को पूरी तरह से बहाल कराया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

कमेंट
कमेंट X