{"_id":"68554a86e16374a0990f1618","slug":"33rd-convocation-of-sagar-university-concluded-swami-rambhadracharya-awarded-honorary-dlitt-degree-sagar-news-c-1-1-noi1338-3080427-2025-06-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: केंद्रीय विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह, स्वामी रामभद्राचार्य को मिली मानद डीलिट् की उपाधि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: केंद्रीय विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह, स्वामी रामभद्राचार्य को मिली मानद डीलिट् की उपाधि
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Fri, 20 Jun 2025 09:16 PM IST
सार
डॉ. हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह में 957 विद्यार्थियों को उपाधियां दी गईं। स्वामी रामभद्राचार्य को मानद डी.लिट् सम्मान मिला। उन्होंने भ्रष्टाचार व अंग्रेजी के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताई। नितिन गडकरी ने युवाओं से देश को 'विश्व गुरु' बनाने का आह्वान किया।
विज्ञापन
दीक्षांत समारोह
विज्ञापन
विस्तार
डॉ. हरी सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को गौर प्रांगण में गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। मुख्य आकर्षण रहे पद्मविभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य, जिन्हें विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार मानद डी.लिट् की उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के 957 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं।
Trending Videos
भ्रष्टाचार पर किया कटाक्ष
समारोह को संबोधित करते हुए स्वामी रामभद्राचार्य ने राजनीतिक और सामाजिक व्यवस्था पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि नेता बनने से पहले आदमी के पास कुछ नहीं होता, लेकिन बनने के बाद सब कुछ हो जाता है। उन्होंने भ्रष्टाचार को देश की सबसे बड़ी समस्या बताया और कहा कि हर क्षेत्र में यह व्याप्त है, जिसे समाप्त करना बेहद जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- सागर में पक्षियों के लिए बना पहला बर्ड टॉवर, 800 घोंसलों में 2500 पक्षी रह सकेंगे
छात्रों को ईमानदारी से काम करने की नसीहत
छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि वे जहां भी जाएं, ईमानदारी से काम करें और अपने देश, समाज और परिवार का नाम रोशन करें।
अंग्रेजी के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताई
उन्होंने दीक्षांत समारोह के दौरान अंग्रेजी के अत्यधिक प्रयोग पर भी नाराजगी जताई। स्वामी जी ने कहा कि लग रहा था जैसे हम लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में बैठे हों। सरकार हिंदी को बढ़ावा दे रही है, लेकिन यहां अंग्रेजी का बोलबाला देखकर दुख हुआ।
ये भी पढ़ें- गरीबों की 100 एकड़ जमीन से हटाया दबंगों का कब्जा, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
गडकरी ने युवाओं से किया आह्वान
समारोह में वर्चुअली जुड़ते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत को 'विश्व गुरु' बनाने की दिशा में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी के विचारों को उद्धृत करते हुए विद्यार्थियों से उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
दीक्षांत समारोह में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, रजिस्ट्रार सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारीगण, छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे। समारोह में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पदक एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

दीक्षांत समारोह में स्वामी रामभद्राचार्य को सम्मानित किया गया।

दीक्षांत समारोह में उपस्थित विद्यार्थी