सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Sagar News: Sagar University will confer honorary D.Litt degree to Swami Ramabhadracharya

Sagar News: स्वामी रामभद्राचार्य को मिलेगी डी.लिट. उपाधि, 33वें दीक्षांत समारोह में सम्मानित करेगा सागर विवि

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Fri, 06 Jun 2025 08:18 PM IST
सार

समारोह से पहले 9 से 11 जून तक डिग्री फाइल और ड्रेस (पगड़ी व स्टॉल) का वितरण होगा, जबकि 10 और 11 जून को दोपहर 3 बजे से रिहर्सल रखी गई है। ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है और सभी विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र व फोटो आईडी साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।

विज्ञापन
Sagar News: Sagar University will confer honorary D.Litt degree to Swami Ramabhadracharya
सागर विश्वविद्यालय फाइल चित्र
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डॉक्टर हरी सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर का 33वां दीक्षांत समारोह 12 जून 2025 को आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में आवश्यक तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कुलपति ने आयोजन की तैयारियों के संबंध में विभिन्न समितियों के समन्वयक एवं उपसमन्वयकों से चर्चा कर तैयारियों की जानकारी ली और सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयोजन के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि लगभग 1225 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। पीजी के 426, यूजी के 482 तथा पीएच.डी. के 49 छात्रों सहित कुल 957 छात्र समारोह में उपस्थित रहकर उपाधि प्राप्त करेंगे।
Trending Videos


ये भी पढ़ें- स्कूटर की लोकेशन के आधार पर दो स्थानों पर सोनम की खोज, डेढ़ सौ मीटर खाई में भी तलाश
विज्ञापन
विज्ञापन




पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी को प्रदान की जाएगी मानद डी. लिट्. उपाधि 
दीक्षांत समारोह में प्रख्यात शिक्षाविद्, बहु भाषाविद, संस्कृत मर्मज्ञ, साहित्यकार पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी को मानद डी. लिट्. उपाधि प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले पंजीकृत अभ्यर्थियों को 09, 10 और 11 जून 2025 को सुबह 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे के बीच गौर प्रांगण से डिग्री फाइल और ड्रेस सामग्री (पगड़ी और स्टोल) वितरित की जाएगी। निर्धारित ड्रेस कोड (छात्र-सफेद कुर्ता और पायजामा, छात्राएं-सफेद सलवार और कुर्ता) की व्यवस्था अभ्यर्थियों को स्वयं करनी होगी। विश्वविद्यालय द्वारा स्टॉल और बुंदेली सतरंगी पगड़ी उपलब्ध कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- इंदौर में 8 माह की बच्ची की हत्या, मां निकली कातिल, सास की नाराजगी बनी वजह

10 एवं 11 जून 2025 को अपराह्न 3.00 बजे से गौर प्रांगण में होगा दीक्षांत का रिहर्सल
डिग्री पाने वाले अभ्यर्थी 10 और 11 जून 2025 को अपराह्न 3.00 बजे गौर प्रांगण में रिहर्सल में भाग ले सकेंगे। विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली बुन्देली सतरंगी पगड़ी और स्टॉल का संग्रह, रिहर्सल, दीक्षांत समारोह हॉल में प्रवेश के लिए अपना प्रवेश पत्र अपनी फोटो आईडी (आधार, पैन आदि) साथ ले जाएं। दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के गौर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित बैठक व्यवस्था का अनुपालन करें। पंजीकृत पदक प्राप्तकर्ता, पीएचडी, पीजी, यूजी एवं पंजीकृत छात्रों के साथ आने वाले व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था भी गौर प्रांगण में की गई है। अद्यतन जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed