{"_id":"685c0e48cd7aa73b82060ca6","slug":"bundelkhands-womens-team-created-history-won-the-title-in-mpl-sagar-news-c-1-1-noi1338-3100205-2025-06-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: बुंदेलखंड की महिला टीम ने रचा इतिहास, MPL में चंबल को हराकर जीता खिताबी मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: बुंदेलखंड की महिला टीम ने रचा इतिहास, MPL में चंबल को हराकर जीता खिताबी मुकाबला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Wed, 25 Jun 2025 09:12 PM IST
सार
ग्वालियर में हुए मप्र क्रिकेट लीग फाइनल में बुंदेलखंड की महिला टीम ने चंबल को हराकर पहली बार में ही खिताब जीता। आयुषी और अनुष्का को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। टीम में सागर, दमोह, टीकमगढ़ सहित कई जिलों की खिलाड़ी शामिल रहीं। सिंधिया ने सराहना की।
विज्ञापन
बुंदेलखंड महिला टीम बनी MPL विजेता
विज्ञापन
विस्तार
बुंदेलखंड की महिला क्रिकेट टीम ने ग्वालियर में अपने जौहर दिखा दिए। बुंदेलखण्ड की टीम पहली बार में ही विजेता बनी, जिसने चंबल की टीम को हराते हुए एक नया इतिहास रच डाला।
Trending Videos
मप्र क्रिकेट लीग का फाइनल मैच 24 जून को खेला गया, जिसमें बुंदेलखंड की महिला टीम विजेता रही। उनका मुकाबला चंबल के साथ था। बुंदेलखंड की टीम ने 117 रन बनाए, वहीं दूसरी ओर चंबल टीम 96 रनों पर ही समिट गई। बुंदेलखंड की महिला टीम ने बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। इसमें आयुषी मेन ऑफ द प्लेयर और अनुष्का मेन ऑफ द मैच चुनी गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा 'संवाद'; मध्य प्रदेश के विकास के रोडमैप पर करेंगे चर्चा
महारानी प्रियदर्शिनी ने बुंदेलखंड की होनहार खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने पूरे बुंदेलखंड के होनहार खिलाड़ियों को मौका देने का आश्वासन दिया। उसके साथ ही युवराज महाआर्यमन सिंधिया एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बुंदेलखंड के खिलाड़ियों की सराहना की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट की, जिसमें लिखा कि बुंदेलखंड की मौड़ियों ने कमाल कर दऔ, ग्वालियर की धरती पर धमाल कर दऔ। उन्होंने कहा कि आकाश राजपूत ने बुंदेलखंड के खिलाड़ियों को पहली बार मप्र प्रीमियर लीग में खेलने का मौका दिलाया और खिलाड़ियों ने भी पहली बार में ही धमाल कर दिखाया। साथ ही सिंधिया ने यह भी कहा कि अगली बार चयन प्रक्रिया में वह भी शामिल रहेंगें।
ये भी पढ़ें- 'संवाद' में हिस्सा लेंगी अनुप्रिया पटेल; सेहतमंद प्रदेश और विकसित भारत का खाका पेश करेंगी
आपको बता दें कि आकाश सिंह राजपूत के प्रयासों से ये संभव हो पाया है कि हमारे बुंदेलखंड की टीम बनाई गई और जिसमें सागर से पांच खिलाड़ियों को मौका दिया गया। उसके साथ ही टीकमगढ़, राहतगढ, दमोह, पन्ना और गुना के खिलाड़ी शामिल हुए। टीम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल रही महिला खिलाड़ी अनुष्का, आयुषी, वैशाली महिला टीम में शामिल हैं। लड़कों में सौम्य पांडेय, अभिषेक पाठक और आवेश खान जैंसे खिलाड़ी है जो कि भारतीय टीम में है वो MPL में अपना प्रदर्शन कर रहे हैं।
बुंदेलखंड महिला टीम बनी MPL विजेता

बुंदेलखंड महिला टीम बनी MPL विजेता
