{"_id":"684f826a923b5ca4860f893f","slug":"two-killed-one-injured-due-to-lightning-sagar-news-c-1-1-noi1338-3065486-2025-06-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, एक नहाते समय आया चपेट तो दूसरा खेत में कर रहा था काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, एक नहाते समय आया चपेट तो दूसरा खेत में कर रहा था काम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Mon, 16 Jun 2025 08:10 PM IST
सार
सागर जिले में प्री-मानसूनी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। देवरी तहसील में डेम में नहा रहे 15 वर्षीय बालक और खेत में कार्यरत एक युवक की जान गई। प्रशासन ने बारिश में सतर्क रहने की अपील की है।
विज्ञापन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
विज्ञापन
विस्तार
सागर जिले में मानसून की आमद से पहले प्री मानसूनी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। इस दौरान जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की जान चली गई है, वहीं एक अन्य घायल हो गया है।
Trending Videos
जिले की देवरी तहसील क्षेत्र अंतर्गत समनापुर जलाशय में नहाते समय पन्द्रह वर्षीय बालक के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। घटना रविवार शाम करीब पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है, जहां अनुज पिता राकेश रजक (15) निवासी ग्राम कोटा थाना केसली की समनापुर चिकना डेम में नहा रहा था। देवरी पुलिस थाना में मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- पानी के विवाद में गई बुजुर्ग की जान, युवकों ने रॉड से पीटकर उतारा मौत के घाट
वहीं दूसरी घटना देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया खेत में सामने आई, जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरा घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार शाम को करीब तीन चार बजे के बीच बारिश के साथ तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, जहां खेत में खड़े राकेश पिता ओमकार गौड़ निवासी ग्राम किरकोटा की मौत हो गई। उसके साथी मस्तराम पिता केशव राम (40) निवासी कछुआ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बेहोश हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। जिले में आकाशीय बिजली से लोगों की मौत होने के मामले में प्रशासन ने बारिश के मौसम में लोगों से सावधान रहने की अपील की है।