सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   satna News ›   MP News: Three bogies detached from a moving train in Satna

MP News: सतना में रेल हादसा, चलती ट्रेन से अलग हुई तीन बोगियां, आधी रात जंगल में फंसे यात्री; मचा हड़कंप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Mon, 27 Oct 2025 03:35 PM IST
विज्ञापन
सार

सूचना मिलने पर रेलवे दल मौके पर पहुंचा और फंसे यात्रियों को अन्य कोचों में शिफ्ट कर राहत कार्य शुरू किए। तकनीकी जांच जारी है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। लगभग चार घंटे बाद सुबह 7 बजे ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

MP News: Three bogies detached from a moving train in Satna
घटना के बाद दो भागों में बंटी ट्रेन। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के सतना में बड़ा हादसा होते होते बच गया। कपलिंग टूटने से चलती ट्रेन की तीन बोगियां अलग हो गईं। इस घटना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेल अधिकारी-कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। करीब चार घंटे जंगल के बीच में यात्री फंसे रहे। इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।



सतना मानिकपुर रेल खंड के बीच देर रात ट्रेन हादसा हो गया। मझगवां और ठिकरिया स्टेशन के बीच रात करीब 2.55 बजे एलटीटी मुंबई से भागलपुर (12336) जा रही यात्री ट्रेन की तीन बोगियां अलग हो गईं, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों के मुताबिक एस-1 कोच की कपलिंग टूटने से जनरल कोच और उससे जुड़ा गार्ड यान अलग हो गया दुर्घटना के एलटीटी-भागलपुर एक्सप्रेस दस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के कासन पर चल रही थी। लिहाजा बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


राहत एवं आगे की कार्रवाई हुई शुरू
देर रात सूचना के मिलते ही स्थानीय रेलवे टीम तुरंत सक्रिय हो गई। एरिया मैनेजर नरेश सिंह, स्टेशन मास्टर अब्दुल मतीन, कमर्शियल एवं सीएनडब्ल्यू स्टाफ, आरपीएफ-जीआरपी सहित टेक्निकल टीम मौके पर पहुंचे एस-1 कोच को अलग कर डाउन-ट्रैक को पुनः चालू किया गया। वहीं एस-1 कोच में सवार यात्रियों को अन्य कोचों में स्थानांतरित कर दिया गया। बाकी दो जनरल बोगियों को पुनः जोड़ा गया और सुबह लगभग सात बजे ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- डॉक्टरों तक दवा पहुंचाने वाला फार्मा कंपनी का MR गिरफ्तार, SIT करेगी कमीशन नेटवर्क की जांच

क्या रहा कारण और आगे की जांच
रेल अधिकारियों का कहना है कि यह घटना कपलिंग टूटने के कारण हुई है, जिसका कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है और विस्तृत तकनीकी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं से यात्रियों के जान-माल को जोखिम हो सकता है। इसलिए रैक-मेंट, कपलिंग तथा अन्य तकनीकी उपकरणों की समय-समय पर जांच बहुत जरूरी है फिलहाल यह जांच का विषय है।

क्या रही यात्रियों की स्थिति
घटना के बाद कई यात्रियों में अलग होने के तुरंत बाद हड़कंप मच गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और कोई जानमाल की हानि की घटना भी नहीं हुई। दृष्टांत यह है कि यदि ट्रेन की गति अधिक होती तो परिणाम गंभीर हो सकते थे लेकिन ट्रेन की गति धीमी होने की वजह से बड़ी घटना टल गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed