सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   satna News ›   Satna gets new momentum, Chief Minister gives gift of bus stand, hospital and stadium

तोहफे की खुशी: सतना को मिली विकास की बड़ी सौगात, सीएम डॉ. मोहन यादव ने 652 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Sat, 27 Dec 2025 07:17 PM IST
सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सतना दौरे के दौरान 652.54 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस स्टैंड का नाम अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखने की घोषणा की गई, वहीं एयरपोर्ट रनवे विस्तार, मेडिकल कॉलेज अस्पताल और खेल सुविधाओं से जुड़े कई अहम ऐलान किए गए।

विज्ञापन
Satna gets new momentum, Chief Minister gives gift of bus stand, hospital and stadium
सीएम ने सतना को विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 दिसंबर को सतना जिले के दौरे पर रहे। मुख्यमंत्री विशेष विमान से सतना एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे शहर के बायपास स्थित नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) पहुंचे। यहां उन्होंने 652.54 करोड़ रुपये की लागत से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। विशाल आमसभा को संबोधित किया।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच से घोषणा की कि सतना के नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस स्टैंड का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर यह निर्णय उनके योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया है। 31.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस अत्याधुनिक बस स्टैंड से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और सतना के परिवहन तंत्र को मजबूती मिलेगी।

 

Satna gets new momentum, Chief Minister gives gift of bus stand, hospital and stadium
सतना सांसद गणेश सिंह के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव व जिले के अन्य जनप्रतिनिधि। - फोटो : अमर उजाला
एयरपोर्ट रनवे बढ़ाने की बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री ने सतना को एक और महत्वपूर्ण सौगात देते हुए एयरपोर्ट के रनवे को बढ़ाकर 1800 मीटर करने की घोषणा की। उन्होंने मंच से कलेक्टर को निर्देशित किया कि जहां तक विमान उतर सकता है, वहां तक रनवे का विस्तार सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में बड़ी उड़ानों की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
 

Satna gets new momentum, Chief Minister gives gift of bus stand, hospital and stadium
मेडिकल छात्र-छात्राओं के साथ एक समूह चित्र में सीएम डॉ. मोहन यादव। - फोटो : अमर उजाला
स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं को मिलेगा विस्तार
मुख्यमंत्री ने सतना मेडिकल कॉलेज परिसर में 383 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 650 बिस्तरों के अत्याधुनिक अस्पताल का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही 1.68 करोड़ रुपये की लागत से अन्य विकास कार्यों का भी भूमिपूजन किया गया, जिससे जिले की स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी। मुख्यमंत्री ने धवारी क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण किया। करीब 8.49 करोड़ रुपये की लागत से बने इस स्टेडियम में डे-नाइट क्रिकेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिल सकेंगे।
 

Satna gets new momentum, Chief Minister gives gift of bus stand, hospital and stadium
सतना दौरे के बीच छात्रों से संवाद करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव। - फोटो : अमर उजाला
सनातन और लाड़ली बहना योजना पर मुख्यमंत्री का बयान
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार सनातन मूल्यों के आधार पर कार्य कर रही है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म की बात करना गलत नहीं है। लाड़ली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने इस योजना के बंद होने की बात कही थी, जबकि यह योजना एक हजार रुपये से शुरू होकर आज 1500 रुपये तक पहुंच चुकी है और आगे भी महिलाओं के हित में जारी रहेगी।

मंच से हल्का-फुल्का संवाद बना चर्चा का विषय
कार्यक्रम के दौरान मंच से हल्के-फुल्के अंदाज में भी संवाद देखने को मिला। धवारी क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने महापौर योगेश ताम्रकार से कहा, “तुम बहुत गुरु निकले।” इस पर सांसद गणेश सिंह ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि महापौर गुरु नहीं बल्कि “महागुरु” हैं। मुख्यमंत्री ने भी इस बात को दोहराया, जिससे सभा में ठहाके गूंज उठे।

ये भी पढ़ें- निवाड़ी स्कूल घोटाला: 15 करोड़ 88 लाख के कथित गबन का मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा, DEO की जांच पर विवाद; वेतन रुका
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed