{"_id":"694e01a322031dc574080439","slug":"satna-goats-were-stolen-in-the-kusmuhi-forest-and-a-shepherd-was-attacked-with-an-axe-police-took-action-satna-news-c-1-1-noi1431-3775072-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Satna News: एमपी-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की कार्रवाई, कुसमुही जंगल से लूटी गई बकरियां बरामद, चरवाहों को सौंपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Satna News: एमपी-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की कार्रवाई, कुसमुही जंगल से लूटी गई बकरियां बरामद, चरवाहों को सौंपा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना
Published by: सतना ब्यूरो
Updated Fri, 26 Dec 2025 12:59 PM IST
सार
उत्तरप्रदेश के कुसमुही जंगल से चरवाहों को बंधक बनाकर लूटी गई बकरियों के मामले में मझगवां थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एमपी-यूपी सीमा क्षेत्र के कररियां जंगल से बकरियों की बरामदगी की है।
विज्ञापन
उत्तरप्रदेश के कुसमुही जंगल लूटी गई बकरियां बरामद
विज्ञापन
विस्तार
उत्तरप्रदेश के मारकुण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमुही जंगल से चरवाहों को बंधक बनाकर लूटी गई बकरियों के मामले में जिले की मझगवां थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लुटेरे जिन बकरियों को लूटकर फरार हुए थे, वे मध्यप्रदेश के मझगवां थाना क्षेत्र स्थित कररियां जंगल में लावारिस हालत में बरामद की गईं। पुलिस ने बकरियों को जब्त कर सुरक्षित रूप से उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिया।
यह घटना 21 दिसंबर की है, जब कुसमुही जंगल में चरवाहे अपनी बकरियां चरा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि बदमाशों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दहशत फैलाई और मौके से कुल 34 बकरियों को लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बन गया था।
घटना के कुछ दिनों बाद मझगवां थाना पुलिस को कररियां जंगल क्षेत्र में बड़ी संख्या में बकरियों के लावारिस घूमने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मौके से कुल 32 बकरियां सुरक्षित बरामद की गईं। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ये वही बकरियां हैं, जिन्हें कुसमुही जंगल से लूटा गया था।
ये भी पढ़ें: Shahdol News: अवैध कबाड़ परिवहन पर पुलिस की कार्रवाई, पिकअप जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया, पूछताछ जारी
बरामदगी की सूचना पर उत्तरप्रदेश की मारकुण्डी थाना पुलिस भी कररियां जंगल पहुंची। मझगवां और मारकुण्डी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच कर बकरियों की पहचान कराई। पुष्टि के बाद सभी बरामद बकरियां संबंधित चरवाहों को सौंप दी गईं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार एमपी-यूपी सीमा क्षेत्र में लगातार दबिश और गश्त के चलते लुटेरों पर दबाव बना, जिसके चलते बदमाश बकरियों को कररियां जंगल में छोड़कर फरार हो गए। सीमा क्षेत्र में दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।
फिलहाल मझगवां थाना पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। घटना को देखते हुए सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और गश्त को और सख्त कर दिया गया है।
Trending Videos
यह घटना 21 दिसंबर की है, जब कुसमुही जंगल में चरवाहे अपनी बकरियां चरा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि बदमाशों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दहशत फैलाई और मौके से कुल 34 बकरियों को लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बन गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के कुछ दिनों बाद मझगवां थाना पुलिस को कररियां जंगल क्षेत्र में बड़ी संख्या में बकरियों के लावारिस घूमने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मौके से कुल 32 बकरियां सुरक्षित बरामद की गईं। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ये वही बकरियां हैं, जिन्हें कुसमुही जंगल से लूटा गया था।
ये भी पढ़ें: Shahdol News: अवैध कबाड़ परिवहन पर पुलिस की कार्रवाई, पिकअप जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया, पूछताछ जारी
बरामदगी की सूचना पर उत्तरप्रदेश की मारकुण्डी थाना पुलिस भी कररियां जंगल पहुंची। मझगवां और मारकुण्डी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच कर बकरियों की पहचान कराई। पुष्टि के बाद सभी बरामद बकरियां संबंधित चरवाहों को सौंप दी गईं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार एमपी-यूपी सीमा क्षेत्र में लगातार दबिश और गश्त के चलते लुटेरों पर दबाव बना, जिसके चलते बदमाश बकरियों को कररियां जंगल में छोड़कर फरार हो गए। सीमा क्षेत्र में दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।
फिलहाल मझगवां थाना पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। घटना को देखते हुए सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और गश्त को और सख्त कर दिया गया है।

कमेंट
कमेंट X