{"_id":"694d89c1a6159881e106d839","slug":"a-22-year-old-prisoner-committed-suicide-by-jumping-from-the-roof-of-the-jail-chhatarpur-news-c-1-1-noi1359-3775002-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhatarpur News: 22 साल के कैदी ने जेल की छत से कूदकर की आत्महत्या, न्यायालय ने सुनाई थी आजीवन कारावास की सजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhatarpur News: 22 साल के कैदी ने जेल की छत से कूदकर की आत्महत्या, न्यायालय ने सुनाई थी आजीवन कारावास की सजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Published by: छतरपुर ब्यूरो
Updated Fri, 26 Dec 2025 01:59 PM IST
सार
पॉक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के दूसरे दिन 22 वर्षीय कैदी ने जेल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। वर्ष 2022 में गांव की ही एक नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में आरोपी पर प्रकरण दर्ज किया गया था।
विज्ञापन
कैदी ने जेल की छत से कूदकर की आत्महत्या
- फोटो : credit
विज्ञापन
विस्तार
जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 22 साल के कैदी ने जेल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। आरोपी पिछले 3 साल से जेल में विचाराधीन कैदी बतौर बंद था। हाल ही में 24 दिसंबर को छतरपुर जिला न्यायालय ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और सजा के 24 घंटे बाद उसने जेल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से जिला जेल में हड़कंप मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें: Khachrod News: खाचरौद उपजेल से तीन कैदी फरार, मेंटेनेंस के दौरान पेंटिंग के बहाने सीढ़ी लगाकर दीवार फांदी
जानकारी के अनुसार जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम उरदमऊ निवासी शंकर प्रजापति को जिला न्यायालय में 376 पॉस्को एक्ट के मामले में सजा सुनाई गई थी, जिससे आहत होकर उसने गुरुवार को जेल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि वर्ष 2022 में गांव की ही 12 साल की नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में आरोपी पर पॉस्को एक्ट का मामला दर्ज किया गया था, जिस पर पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर शंकर प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Khachrod News: खाचरौद उपजेल से तीन कैदी फरार, मेंटेनेंस के दौरान पेंटिंग के बहाने सीढ़ी लगाकर दीवार फांदी
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम उरदमऊ निवासी शंकर प्रजापति को जिला न्यायालय में 376 पॉस्को एक्ट के मामले में सजा सुनाई गई थी, जिससे आहत होकर उसने गुरुवार को जेल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि वर्ष 2022 में गांव की ही 12 साल की नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में आरोपी पर पॉस्को एक्ट का मामला दर्ज किया गया था, जिस पर पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर शंकर प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

कमेंट
कमेंट X