{"_id":"694a4996eabdb0fdb70b8c1e","slug":"chhatarpur-news-instagram-queen-faces-action-for-bike-stunts-on-highway-issues-apology-after-police-challan-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhatarpur News: इंस्टाग्राम क्वीन को भारी पड़ा हाईवे पर बाइक से स्टंट करना, पुलिस ने काटा चालान तो मांगी माफी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhatarpur News: इंस्टाग्राम क्वीन को भारी पड़ा हाईवे पर बाइक से स्टंट करना, पुलिस ने काटा चालान तो मांगी माफी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 23 Dec 2025 01:19 PM IST
सार
खुद को इंस्टाग्राम क्वीन बताने वाली आरती साहू का स्टंट वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया और यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए उसका चालान काट दिया।
विज्ञापन
हाईवे पर वीडियो बनाना भारी पड़ा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छतरपुर की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और खुद को इंस्टाग्राम क्वीन बताने वाली आरती साहू का हाईवे पर बाइक से स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरती साहू के it’s aarti sahu नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की गई इन रील्स को लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया लेकिन यह वायरल वीडियो अब उनके लिए मुसीबत बन गया।
Trending Videos
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। छतरपुर के सीएसपी अरुण सोनी ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि हाईवे पर इस तरह के स्टंट करना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हाईवे पर स्टंट, बर्थडे पार्टी या किसी भी तरह का उत्सव मनाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखे हुए है और नियमों का उल्लंघन करने वाले वीडियो पोस्ट करने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: MP Weather Today: उत्तर भारत की बर्फबारी का असर MP तक, 22 जिलों में कोहरा और शीतलहर, सड़क-रेल दोनों प्रभावित
वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने आरती साहू के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटा है। इसके बाद आरती साहू ने खुद एक वीडियो जारी कर स्वीकार किया कि उन्होंने हाईवे पर बाइक से स्टंट किया था, जो गलत था। आरती ने कहा कि पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए उनका चालान काटा है।
अपने संदेश में आरती साहू ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के स्टंट न करें और वाहन सुरक्षित व नियमों के अनुसार चलाएं। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। पुलिस ने इस मामले को उदाहरण बताते हुए युवाओं से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

कमेंट
कमेंट X