छतरपुर के खजुराहो स्थित गौतम रिसॉर्ट में 8 दिसंबर को खाना खाने के बाद होटल स्टाफ की अचानक तबीयत बिगड़ने से बड़ा हादसा सामने आया था। गंभीर हालत में सभी कर्मचारियों को इलाज के लिए छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया था।
इस मामले में 9 दिसंबर को तीन कर्मचारियों प्रागीलाल कुशवाहा, गिरजा रजक और रामस्वरूप कुशवाहा की मौत हो गई थी। इसके बाद 14 दिसंबर को इलाज के दौरान हार्दिक सोनी ने भी दम तोड़ दिया। अब 23 दिसंबर को पांचवीं मौत दयाराम कुशवाहा के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार फूड पॉइजनिंग के इस मामले में जांच लगातार जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य पटले ने बताया कि एफएसएल की रिपोर्ट में कुछ अहम तथ्य सामने आए हैं। रिपोर्ट में फॉस्फेट का एक कंपाउंड पाए जाने की पुष्टि हुई है, जो संभवत: कीटनाशक या उर्वरक में उपयोग होने वाला तत्व होता है।
ये भी पढ़ें- MP News: SIR की ‘नो-मैपिंग’ कैटेगरी में चारों महानगर टॉप पर, इंदौर सभी पांचों कैटेगरी में शामिल
एएसपी ने बताया कि सभी संबंधित लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और एफएसएल द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं। इन्हीं साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।