{"_id":"66d03b8f099532e45b03e533","slug":"satna-girl-nidhi-pandey-wins-india-best-celebrity-makeup-artist-award-2024-08-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Satna: सतना की बेटी निधि ने जीता 'इंडिया बेस्ट सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट' अवॉर्ड, अमीषा पटेल ने किया सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Satna: सतना की बेटी निधि ने जीता 'इंडिया बेस्ट सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट' अवॉर्ड, अमीषा पटेल ने किया सम्मान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना
Published by: रवींद्र भजनी
Updated Thu, 29 Aug 2024 02:42 PM IST
सार
सतना की निधि पांडेय ने इंडिया बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का खिताब जीता है। उन्हें यह पुरस्कार फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने दिया।
विज्ञापन
सतना की बेटी निधि ने जीता इंडिया बेस्ट सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट' अवार्ड।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रतिभा और मेहनत किसी भी संसाधन या परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती। यही उदाहरण प्रस्तुत किया है सतना जिले के रामपुर बाघेलान क्षेत्र के बैरिहा गांव की बहू निधि पांडेय ने, जिन्होंने हाल ही में 'इंडिया बेस्ट सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट' का पुरस्कार जीतकर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है। निधि पांडेय को यह सम्मान मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल द्वारा लखनऊ में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया।
Trending Videos
निधि पांडेय ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2022 में प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड की कौशल विकास योजना के तहत मेकअप प्रशिक्षण से की थी। उनके प्रयासों और हुनर की बदौलत उन्होंने देशभर में अपनी पहचान बनाई और कई पुरस्कार जीते। उनके परिवार में ससुर वीरेंद्र पांडे जेपी सीमेंट कारखाना में कार्यरत हैं। सास मुन्नी पांडे गृहणी हैं। पति संजीव पांडे का भी उन्हें पूरा समर्थन मिला है। निधि पांडेय ने बताया कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने में उन्हें देश के कई प्रमुख मेकअप आर्टिस्टों की तरह अमीषा पटेल का समर्थन मिला। निधि का सपना अब इंटरनेशनल स्तर पर अवॉर्ड जीतने का है, ताकि वे अपने देश का नाम और भी ऊंचा कर सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिलाओं के लिए प्रेरणा
निधि का कहना है कि बचपन से ही उनका सपना एक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट बनने का था, और इस सपने को पूरा करने में उनके परिवार और जीवन साथी संजीव पांडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। निधि के सम्मान से बैरिहा और प्रदेश की सैकड़ों महिलाएं प्रेरित होंगी, और युवतियों के बीच ब्यूटीशियन और मेकअप के प्रति रुचि बढ़ेगी। निधि मानती हैं कि आत्मनिर्भर महिलाएं ही एक अच्छे परिवार और समाज का निर्माण कर सकती हैं।
रीवा में चला रही हैं ब्यूटी पार्लर
वर्तमान में, निधि पांडेय अपना ब्यूटी पार्लर एजी कॉलेज रोड, रीवा में संचालित कर रही हैं। उन्होंने सतना जिले के प्रिज्म जॉनसन के स्किल डेवलपमेंट सीएसआर प्रोग्राम से ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण प्राप्त किया और सतना के मनीष ब्यूटी प्लाजा तथा कायपुर से भी मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स पूरा किया। निधि की सफलता का यह सफर न केवल उनकी मेहनत का प्रमाण है बल्कि यह क्षेत्र की महिलाओं के लिए भी एक प्रेरणा है।

कमेंट
कमेंट X