{"_id":"6873f5d4699ff35f320b0432","slug":"7-feared-drowned-in-mp-5-missing-in-sehore-2-dead-in-dewas-river-accident-2025-07-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"एमपी में सात लोग डूबे: सीहोर में पांच लोग लापता, तलाश जारी, देवास में नदी में कार गिरने से दो की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एमपी में सात लोग डूबे: सीहोर में पांच लोग लापता, तलाश जारी, देवास में नदी में कार गिरने से दो की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर,देवास
Published by: उदित दीक्षित
Updated Sun, 13 Jul 2025 11:37 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के सीहोर में तेज बहाव में बहने से एक ही परिवार के तीन सदस्य सहित कुल पांच लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं, देवास में नदी में कार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
विज्ञापन
देवास में नदी में कार गिरने से दो की मौत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रविवार को मध्य प्रदेश के सीहोर और देवास जिले में डूबने की घटनाएं हुईं। सीहोर जिले में पांच लोग डूबे हैं, और उनका कोई पता नहीं चल सका है, तो देवास जिले में कालीसिंध नदी में कार गिर गई, हादसे में दो की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के रेहटी तहसील के ग्राम मालीबायां निवासी एक परिवार के चार सदस्य ग्राम सुरई के पास झोलियापुर में सोलवी नदी में पानी के तेज बहाव में बह गए। एक पुत्र को तुरंत निकाल लिया गया है। माता-पिता और एक पुत्र को खोजने में प्रशासन की रेस्क्यू टीम लगी हुई है। इधर, कोलार डेम में नहाने उतरे दो युवक डूब गए। दोनों युवक भोपाल में रहकर पढ़ाई करते थे, जो अपने दो अन्य साथियों के साथ कोलार डेम पहुंचे थे। पानी में डूबे युवकों की सर्चिंग एसडीआरएफ टीम कर रही है।
ये भी पढ़ें: दुबई में CM मोहन यादव का पहला दिन, प्रवासी उद्योगपतियों से मुलाकात, मिले करोड़ों के निवेश प्रस्ताव
एक परिवार के तीन लापता
रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मालीबांया निवासी 40 वर्षीय अताउर्रहमान अपनी पत्नी रफत, 10 वर्ष के बेटे रिवजर व ढाई साल के ओरम के साथ ग्राम सुरई की सोलवी नदी में पिकनिक मनाने और नहाने के लिए पहुंचे थे। रविवार को लगातार हो रही तेज बरसात के बाद जंगली क्षेत्र व पहाड़ पट्टी से तेजी से पानी आने के कारण नदी का जलस्तर अचानक ही बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने से पति-पत्नी और ढाई साल का मासूम जलमग्न हो गए। समय रहते 10 वर्ष का बालक नदी से बाहर निकल गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेहटी थाना पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया है। फिलहाल तीनों का कोई पता नहीं लग पाया है। बुधनी एसडीएम डीएस तोमर तथा एसडीओपी रवि शर्मा मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू टीम मोटरबोर्ड एवं लाइट की व्यवस्था के साथ परिवार के तीन सदस्यों को खोजने में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम सुरई के पास से बहने वाली सोलवी नदी में जंगल व पहाड़ पट्टी का पानी तेजी के साथ आता है। हालांकि आधा पानी कोलार नदी में चला जाता है, लेकिन यहां पर जलस्तर में तेजी के साथ बढ़ोतरी होती है। जिससे यहां पर स्नान के दौरान सुरक्षा बरतना आवश्यक होता है।
कोलार डेम में नहाने आए थे भोपाल के चार दोस्त, दो डूबे
बिलकिसगंज थाना क्षेत्र में आने वाले कोलार डेम पर भोपाल से चार युवक प्रिंस सिंह, उज्जवल त्रिपाठी अपने दो साथियों शैलेन्द्र धाकड़ और सत्यम पटेल के साथ पहुंचे थे। बताया जाता है कि डेम की पाल पर चढ़कर ये चारों युवक लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में पहुंचे और डेम उतरकर नहाने लगे। इस दौरान गहरे पानी में जाने से प्रिंस सिंह और उज्जवल त्रिपाठी डूब गए। उनके दोनों साथियों ने बाहर निकलकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद थाना बिलकिसगंज प्रभारी संदीप मीणा व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस दौरान एसडीआरफ टीम को भी बुलाकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण सर्चिंग ऑपरेशन रोकना पड़ा। सुबह एक बार फिर दोनों युवकों की डेम में तलाश की जाएगी। बताया जाता है कि चारों युवक भोपाल के कॉलेज में अध्ययनरत थे।
ये भी पढ़ें: करणी सैनिकों ने रतलाम महू-नीमच हाईवे किया जाम, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा, अध्यक्ष शेरपुर गिरफ्तार
देवास में नदी में गिरी कार, दो की मौत
इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर कालीसिंध नदी पर बनी पुलिया से एक कार नदी में गिर गई। हादसे में कार सवार चार में से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो को ग्रामीणों ने गाड़ी के ग्लास तोड़कर बचा लिया। एक की हालत गंभीर है। हादसा रविवार सुबह 11 बजे देवास जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र के चापड़ा गांव के पास हुआ है। मदुरई से इंदौर की ओर जा रही कार पुरानी संकरी पुलिया पर पहुंची। सामने से आ रहे ट्रक को देखकर ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और कार सीधे नदी में जा गिरी। ग्रामीणों ने तुरंत नदी में उतरकर रेस्क्यू किया। बताया गया कि कार में चार लोग सवार थे। आगे बैठे दो लोगों ने सीट बेल्ट लगाई थी, जिससे वे बाहर नहीं निकल सके और डूब गए। पीछे बैठे दो लोगों को कांच तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।मदुरई के रहने वाले ये सभी देश में अलग-अलग जगहों पर स्थित रेस्टोरेट्स में साउथ इंडियन डिशेज बनाने का काम करते थे।मृतकों की पहचान ओपी (40) निवासी अमृतसर और आनंद राज (40), निवासी इंदौर के रूप में हुई है। जबकि इलैयाराजा (40), निवासी जयपुर और उच्चतेवन (44), निवासी चंडीगढ़ घायल हैं, जिन्हें बागली के आरआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग आनंद राज को ड्रॉप करने इंदौर जा रहे थे।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के रेहटी तहसील के ग्राम मालीबायां निवासी एक परिवार के चार सदस्य ग्राम सुरई के पास झोलियापुर में सोलवी नदी में पानी के तेज बहाव में बह गए। एक पुत्र को तुरंत निकाल लिया गया है। माता-पिता और एक पुत्र को खोजने में प्रशासन की रेस्क्यू टीम लगी हुई है। इधर, कोलार डेम में नहाने उतरे दो युवक डूब गए। दोनों युवक भोपाल में रहकर पढ़ाई करते थे, जो अपने दो अन्य साथियों के साथ कोलार डेम पहुंचे थे। पानी में डूबे युवकों की सर्चिंग एसडीआरएफ टीम कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: दुबई में CM मोहन यादव का पहला दिन, प्रवासी उद्योगपतियों से मुलाकात, मिले करोड़ों के निवेश प्रस्ताव
एक परिवार के तीन लापता
रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मालीबांया निवासी 40 वर्षीय अताउर्रहमान अपनी पत्नी रफत, 10 वर्ष के बेटे रिवजर व ढाई साल के ओरम के साथ ग्राम सुरई की सोलवी नदी में पिकनिक मनाने और नहाने के लिए पहुंचे थे। रविवार को लगातार हो रही तेज बरसात के बाद जंगली क्षेत्र व पहाड़ पट्टी से तेजी से पानी आने के कारण नदी का जलस्तर अचानक ही बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने से पति-पत्नी और ढाई साल का मासूम जलमग्न हो गए। समय रहते 10 वर्ष का बालक नदी से बाहर निकल गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेहटी थाना पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया है। फिलहाल तीनों का कोई पता नहीं लग पाया है। बुधनी एसडीएम डीएस तोमर तथा एसडीओपी रवि शर्मा मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू टीम मोटरबोर्ड एवं लाइट की व्यवस्था के साथ परिवार के तीन सदस्यों को खोजने में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम सुरई के पास से बहने वाली सोलवी नदी में जंगल व पहाड़ पट्टी का पानी तेजी के साथ आता है। हालांकि आधा पानी कोलार नदी में चला जाता है, लेकिन यहां पर जलस्तर में तेजी के साथ बढ़ोतरी होती है। जिससे यहां पर स्नान के दौरान सुरक्षा बरतना आवश्यक होता है।
कोलार डेम में नहाने आए थे भोपाल के चार दोस्त, दो डूबे
बिलकिसगंज थाना क्षेत्र में आने वाले कोलार डेम पर भोपाल से चार युवक प्रिंस सिंह, उज्जवल त्रिपाठी अपने दो साथियों शैलेन्द्र धाकड़ और सत्यम पटेल के साथ पहुंचे थे। बताया जाता है कि डेम की पाल पर चढ़कर ये चारों युवक लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में पहुंचे और डेम उतरकर नहाने लगे। इस दौरान गहरे पानी में जाने से प्रिंस सिंह और उज्जवल त्रिपाठी डूब गए। उनके दोनों साथियों ने बाहर निकलकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद थाना बिलकिसगंज प्रभारी संदीप मीणा व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस दौरान एसडीआरफ टीम को भी बुलाकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण सर्चिंग ऑपरेशन रोकना पड़ा। सुबह एक बार फिर दोनों युवकों की डेम में तलाश की जाएगी। बताया जाता है कि चारों युवक भोपाल के कॉलेज में अध्ययनरत थे।
ये भी पढ़ें: करणी सैनिकों ने रतलाम महू-नीमच हाईवे किया जाम, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा, अध्यक्ष शेरपुर गिरफ्तार
देवास में नदी में गिरी कार, दो की मौत
इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर कालीसिंध नदी पर बनी पुलिया से एक कार नदी में गिर गई। हादसे में कार सवार चार में से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो को ग्रामीणों ने गाड़ी के ग्लास तोड़कर बचा लिया। एक की हालत गंभीर है। हादसा रविवार सुबह 11 बजे देवास जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र के चापड़ा गांव के पास हुआ है। मदुरई से इंदौर की ओर जा रही कार पुरानी संकरी पुलिया पर पहुंची। सामने से आ रहे ट्रक को देखकर ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और कार सीधे नदी में जा गिरी। ग्रामीणों ने तुरंत नदी में उतरकर रेस्क्यू किया। बताया गया कि कार में चार लोग सवार थे। आगे बैठे दो लोगों ने सीट बेल्ट लगाई थी, जिससे वे बाहर नहीं निकल सके और डूब गए। पीछे बैठे दो लोगों को कांच तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।मदुरई के रहने वाले ये सभी देश में अलग-अलग जगहों पर स्थित रेस्टोरेट्स में साउथ इंडियन डिशेज बनाने का काम करते थे।मृतकों की पहचान ओपी (40) निवासी अमृतसर और आनंद राज (40), निवासी इंदौर के रूप में हुई है। जबकि इलैयाराजा (40), निवासी जयपुर और उच्चतेवन (44), निवासी चंडीगढ़ घायल हैं, जिन्हें बागली के आरआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग आनंद राज को ड्रॉप करने इंदौर जा रहे थे।