{"_id":"6907881549e90f3998068a25","slug":"mp-newsbhairunda-boils-over-missing-girl-case-seven-hour-roadblock-ends-after-shivrajs-intervention-sehore-news-c-1-1-noi1381-3585460-2025-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: लापता नाबालिग पर भड़का समाज, भैरूंदा में सात घंटे थमा ट्रैफिक;रात में शिवराज के हस्तक्षेप से खुला जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: लापता नाबालिग पर भड़का समाज, भैरूंदा में सात घंटे थमा ट्रैफिक;रात में शिवराज के हस्तक्षेप से खुला जाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर
Published by: सीहोर ब्यूरो
Updated Sun, 02 Nov 2025 11:12 PM IST
विज्ञापन
सार
यदुवंशी समाज के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए कि लड़की 24 अक्टूबर को लापता हुई, पर पुलिस ने 25 अक्टूबर को देरी से मामला दर्ज किया। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी न तो आरोपी की गिरफ्तारी हुई और न ही लड़की का कोई सुराग मिला। समाज के लोगों का कहना था कि पुलिस की लापरवाही ने परिवार की पीड़ा बढ़ा दी है।
भैरूंदा में तनाव का माहौल, सड़क पर उतरा समाज
विज्ञापन
विस्तार
सीहोर जिले की भैरूंदा तहसील रविवार को उस वक्त उबल पड़ी, जब भादाकुई गांव की एक नाबालिग लड़की के लापता होने के मामले में पुलिस की कथित नाकामी के विरोध में परिजन और यदुवंशी समाज सड़कों पर उतर आए। भोपाल–इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्गा मंदिर चौराहा प्रदर्शनकारियों से भर गया, जिससे पूरे नगर में तनाव का माहौल बन गया।
Trending Videos
चक्काजाम से ठप हुई यातायात व्यवस्था
प्रदर्शनकारियों ने दोपहर 2 बजे के करीब मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। देखते ही देखते सैकड़ों वाहन दोनों ओर फंस गए। बसें, निजी कारें, और लोडिंग वाहन कई घंटे जाम में खड़े रहे। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। पुलिस ने हालात संभालने के लिए वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया, मगर जाम बना रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- सतना में थप्पड़ विवाद, पटवारी बोले-FIR नहीं हुई तो 50 हजार लोगों संग आऊंगा, CSP ने कहा-स्वागत है आपका
पुलिस पर आरोप, कार्रवाई में देरी
यदुवंशी समाज के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए कि लड़की 24 अक्टूबर को लापता हुई, पर पुलिस ने 25 अक्टूबर को देरी से मामला दर्ज किया। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी न तो आरोपी की गिरफ्तारी हुई और न ही लड़की का कोई सुराग मिला। समाज के लोगों का कहना था कि पुलिस की लापरवाही ने परिवार की पीड़ा बढ़ा दी है।
प्रदर्शन में गूंजा हनुमान चालीसा
पुलिस विरोधी नारों के बीच प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। महिलाओं की आंखों में आंसू थे और परिजनों की आवाज़ में दर्द। पूरा नगर भक्ति और आक्रोश के संगम में डूब गया। हर कोई बस यही मांग कर रहा था। हमारी बेटी को ढूंढो, न्याय दो।
ये भी पढ़ें-ममता को किया शर्मसार: जिसे कुछ दिन पहले जन्मा, उसी का गला दबाकर ले ली जान; हत्या की वजह भी हैरान करने वाली
बुलडोजर की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी
पुलिस अधिकारियों और प्रशासन ने बार-बार समझाइश दी, पर प्रदर्शनकारी अपनी दो प्रमुख मांगों पर अड़े रहे। आरोपी युवक के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की जाए और जिला पुलिस अधीक्षक मौके पर आकर निश्चित समयसीमा में लड़की को बरामद करने का आश्वासन दें। जब तक ये मांगें नहीं मानी गईं, भीड़ जाम हटाने को तैयार नहीं हुई।
पुलिस ने दी जानकारी, इंदौर में की थी छापेमारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत ने बताया कि पुलिस लगातार जांच कर रही है। इंदौर में आरोपी के संभावित ठिकाने पर छापा भी मारा गया था, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी और लड़की वहां से निकल गए। पुलिस ने आरोपी को मदद करने वाले रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रावत ने जनता से सहयोग की अपील की।
केन्द्रीय म़ंत्री शिवराज सिंह चौहान के हस्तक्षेप से खुला मार्ग
दोपहर दो बजे से करीब सात घंटे चले आंदोलन के बाद स्थिति तब शांत हुई जब केंद्रीय मंत्री और सांसद शिवराज सिंह चौहान ने सीधे हस्तक्षेप किया। उन्होंने पुलिस महानिदेशक से बात कर 24 घंटे में लड़की की बरामदगी का आश्वासन दिलाया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम समाप्त किया और रात नौ बजे के बाद यातायात बहाल हुआ। फंसे वाहनों की लंबी कतारें धीरे-धीरे आगे बढ़ीं और नगर ने राहत की सांस ली।

भैरूंदा में तनाव का माहौल, सड़क पर उतरा समाज

भैरूंदा में तनाव का माहौल, सड़क पर उतरा समाज

कमेंट
कमेंट X