सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Sehore News: Record Inflow Floods Agriculture Market; New System Brings Major Relief to Soybean Farmers

Sehore News: रिकॉर्ड आवक से गुलजार हुई कृषि उपज मंडी, नई व्यवस्था से सोयाबीन किसानों को बड़ी राहत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: सीहोर ब्यूरो Updated Tue, 18 Nov 2025 01:44 PM IST
सार

Sehore News: रिकॉर्ड आवक से गुलजार हुई कृषि उपज मंडी, नई व्यवस्था से सोयाबीन किसानों को बड़ी राहत
 

विज्ञापन
Sehore News: Record Inflow Floods Agriculture Market; New System Brings Major Relief to Soybean Farmers
सीहोर मंडी, बदलाव की बयार, किसानों के लिए नई उम्मीद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीहोर कृषि उपज मंडी इस समय प्रदेश की सबसे व्यस्त मंडियों में से एक बनी हुई है। बीते एक महीने से रिकॉर्ड तोड़ आवक के बीच सुबह से देर रात तक मंडी परिसर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की कतारों से भरा रहता है। सबसे ज्यादा आवक सोयाबीन की हो रही है, जिसके चलते किसानों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। स्थिति को देखते हुए मंडी प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है, जिसका किसानों को तुरंत लाभ मिलने लगा है।

Trending Videos


मंडी में आने वाली उपज के लिए पहले तीन शेड गेहूं के लिए और दो शेड सोयाबीन के लिए निर्धारित थे लेकिन सोयाबीन की भारी आवक के चलते प्रशासन ने अब तीन शेड सोयाबीन के लिए और दो गेहूं-मक्का के लिए तय कर दिए। यह व्यवस्था सोमवार से लागू होते ही असर दिखाने लगी। किसानों को अब ट्रॉलियां खड़ी करने, नीलामी तक पहुंचने और तुलाई कराने में पहले की तुलना में काफी आसानी हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मंडी में रोजाना 25 हजार क्विंटल से अधिक उपज पहुंच रही है, जिसमें 15 हजार क्विंटल के आसपास सोयाबीन है। इतनी बड़ी मात्रा में आवक होने से अव्यवस्था बढ़ रही थी। अब प्रत्येक शेड पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर नीलामी और वाहन संचालन को सुचारू किया गया है।

ये भी पढ़ें: Indore News: ढाई महीने की बच्ची को लगा दी Expired Vaccine, डॉक्टर ने पकड़े जाने पर की मारपीट

भावांतर योजना ने दी किसानों को मजबूती

सरकार द्वारा सोयाबीन की खरीदी भावांतर भुगतान योजना के तहत जारी है। जिले के 65 हजार से अधिक पंजीकृत किसानों में से 10 हजार किसान अपनी उपज बेच चुके हैं। किसानों का कहना है कि भावांतर योजना से वास्तविक बाजार मूल्य मिल रहा है और मेहनत का सम्मान बढ़ा है। खरीदी 15 जनवरी 2026 तक चलेगी।

मंडी सचिव नरेंद्र कुमार माहेश्वरी के अनुसार आवक के अनुसार व्यवस्था बदली जाती रहती है। इस बदलाव से किसानों का समय बच रहा है, भीड़ कम हुई है और नीलामी की रफ्तार बढ़ी है। किसान अब आसानी से अपनी उपज बेचकर घर लौट पा रहे हैं।

नई व्यवस्था से किसानों का बोझ कम हुआ है। लंबे इंतजार, भीड़ और अव्यवस्था में अब कमी आ रही है। किसान कैलाश शर्मा का कहना है कि नीलामी तेजी से हो रही है, दाम अच्छे मिल रहे हैं और खरीदी पारदर्शिता के साथ चल रही है। मंडी में केवल अनाज नहीं, बल्कि किसानों की मेहनत भी सम्मान पा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed