{"_id":"69172647b812586d6a0784a4","slug":"sehore-news-sehore-police-bust-major-theft-case-recover-rs13-lakh-valuables-and-arrest-six-accused-sehore-news-c-1-1-noi1381-3628151-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sehore news: सीहोर में बड़ी चोरी का पर्दाफाश, मंडी पुलिस ने 13 लाख का माल बरामद कर छह शातिर चोर दबोचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sehore news: सीहोर में बड़ी चोरी का पर्दाफाश, मंडी पुलिस ने 13 लाख का माल बरामद कर छह शातिर चोर दबोचे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर
Published by: सीहोर ब्यूरो
Updated Fri, 14 Nov 2025 09:38 PM IST
विज्ञापन
सार
सीहोर मंडी पुलिस ने ग्राम मुस्कुरा की बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए 13 लाख के गहने और नकदी बरामद की। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर सूचना से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। खिड़की की रॉड तोड़कर की गई चोरी का पूरा माल भी मिल गया, जिससे क्षेत्रवासियों ने राहत महसूस की।
पुलिस ने 13 लाख के जेवर और नकदी बरामद की
- फोटो : credit
विज्ञापन
विस्तार
सीहोर की मंडी पुलिस ने ग्राम मुस्कुरा में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए 13 लाख के जेवर और नकदी बरामद की। तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने खिड़की तोड़कर घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया था।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार जिले के गांव मुस्कुरा में 28–29 जून की रात रात 1 बजे से 3 बजे के बीच रसोई की खिड़की की रॉड निकालकर अज्ञात चोर घर में घुस आए थे। इस दौरान अलमारी का ताला तोड़करसोने-चांदी के गहने तथा नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। सुबह होते ही जब सोनू वर्मा ने टूटी खिड़की और खुली अलमारी देखी, तो उनकी रूह कांप उठी। परिवार की जमा-पूंजी—सोने का रानी हार, झुमकी, पायलें, मंगलसूत्र के पेंडल, चांदी के बिछिया और नकदी सब गायब थे। तकरीबन 13 लाख की यह क्षति किसी भी मध्यमवर्गीय परिवार की नींव हिला देने के लिए काफी थी। फिर भी हिम्मत जुटाते हुए सोनू ने तत्काल पुलिस थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना की गंभीरता समझते हुए एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने तुरंत एक विशेष टीम गठित की, जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी सुनील मेहर को सौंपा गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल से मिले तकनीकी साक्ष्यों का बारीकी से विश्लेषण किया। पड़ताल के दौरान खिड़की की हटाई गई रॉड, अलमारी के टूटे हिस्से और चोरों के आने-जाने के रास्ते ने कई अहम सुराग दिए। इन्हीं आधारों पर संदेहियों की सूची बनाई गई। उसी दौरान एक विश्वसनीय मुखबिर की सूचना ने इस जांच को दिशा और तेज़ी दोनों दे दीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- हिंदू एकता यात्रा: बाबा बागेश्वर बोले- जिनको राम, वंदे मातरम, जयश्री राम से दिक्कत हो लाहौर का टिकट कटवा लें
इस तरह पकड़े चोरी के आरोपी
एपपी दीपक शुक्ला ने बताया कि मामले में सूचना मिलते ही टीम बोडा और फिर ग्राम हुलखेड़ी पहुंची, जहां एक दुबला-पतला लंबा चेहरा वाला व्यक्ति मुखबिर के बताए हुलिए से मिलता हुआ यात्री प्रतीक्षालय के पास बीड़ी पीते देखा गया। पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की। उसने अपना नाम बाबूलाल मोगिया बताया। पहले तो वह बचने की कोशिश करता रहा, परंतु पुलिस की सख्त लेकिन संयमित पूछताछ के आगे झुक गया। बाबूलाल ने चोरी की पूरी कहानी उगल दी और बताया कि वह अकेला नहीं था। गाँव के अन्य पांच साथी भी इस वारदात में शामिल थे। बाबूलाल के बताए नामों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शालू सिसोदिया, कल्लू सिसोदिया, जितेंद्र सांसी, राजकुमार सांसी और अर्जुन उर्फ कालू को दबोच लिया। पूछताछ में सभी ने अपराध स्वीकार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को चोरी का माल सोने के हार, झुमकी, चांदी की पायलें, बिछिया, पेचकस, लोहे की रॉड, नकदी और दो मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। पूरे गिरोह की गिरफ्तारी और 13 लाख का मशरूका बरामद होने की खबर ने क्षेत्र में राहत की सांस भर दी।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

कमेंट
कमेंट X