{"_id":"695bbd64b545085bf705286b","slug":"chief-ministers-visit-to-shahdol-on-january-9-meeting-held-regarding-the-program-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3809456-2026-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: 9 जनवरी को सीएम यादव का शहडोल दौरा, कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न; दिए दिशा-निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: 9 जनवरी को सीएम यादव का शहडोल दौरा, कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न; दिए दिशा-निर्देश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Mon, 05 Jan 2026 08:21 PM IST
विज्ञापन
सार
Shahdol: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 9 जनवरी के शहडोल भ्रमण को लेकर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। कार्यक्रम, सुरक्षा, पार्किंग, सांस्कृतिक प्रस्तुति, हितलाभ वितरण सहित सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने की बैठक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव के 9 जनवरी को शहडोल जिले के जैतपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भठिया मंदिर प्रांगण में प्रस्तावित भ्रमण एवं कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में कलेक्टर कार्यालय स्थित विराट सभागार में विधायकों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी, जयसिंहनगर विधायक मनीषा सिंह, ब्यौहारी विधायक शरद कोल, जिला योजना समिति सदस्य अमिता चपरा सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने की। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ सौंपे गए दायित्वों का प्राथमिकता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इनमें वाहन पार्किंग की व्यवस्था, मंचीय कार्यक्रम की रूपरेखा, आमंत्रण पत्रों का वितरण, जनजातीय लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, चिकित्सा एवं एंबुलेंस सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम, हितलाभ वितरण तथा विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी की तैयारियां प्रमुख रहीं। संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन सभी बिंदुओं पर समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
पढ़ें: बॉयफ्रेंड ने पत्थर से कुचलकर की हत्या, AI से हुई पहचान; आमलेट के टुकड़े से कातिल तक पहुंची पुलिस
कलेक्टर ने विशेष रूप से जनसुविधाओं, स्वच्छता, पेयजल, विद्युत एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह दौरा जिले के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को भव्य एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं।
Trending Videos
बैठक में जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी, जयसिंहनगर विधायक मनीषा सिंह, ब्यौहारी विधायक शरद कोल, जिला योजना समिति सदस्य अमिता चपरा सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने की। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ सौंपे गए दायित्वों का प्राथमिकता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इनमें वाहन पार्किंग की व्यवस्था, मंचीय कार्यक्रम की रूपरेखा, आमंत्रण पत्रों का वितरण, जनजातीय लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, चिकित्सा एवं एंबुलेंस सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम, हितलाभ वितरण तथा विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी की तैयारियां प्रमुख रहीं। संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन सभी बिंदुओं पर समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
पढ़ें: बॉयफ्रेंड ने पत्थर से कुचलकर की हत्या, AI से हुई पहचान; आमलेट के टुकड़े से कातिल तक पहुंची पुलिस
कलेक्टर ने विशेष रूप से जनसुविधाओं, स्वच्छता, पेयजल, विद्युत एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह दौरा जिले के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को भव्य एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं।

कमेंट
कमेंट X