{"_id":"695d242c2af89930180fad8d","slug":"claims-of-surveillance-fall-flat-a-bear-in-shahdol-once-again-stole-crisps-from-a-cargo-vehicle-caught-on-cctv-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3814057-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: निगरानी के दावे धरे रह गए ! भालू ने फिर मालवाहक से कुरकुरे उड़ाए, घटना सीसीटीवी में कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: निगरानी के दावे धरे रह गए ! भालू ने फिर मालवाहक से कुरकुरे उड़ाए, घटना सीसीटीवी में कैद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Tue, 06 Jan 2026 09:21 PM IST
विज्ञापन
सार
जैतपुर वन क्षेत्र के रसमोहनी गांव में भालू के उत्पात से ग्रामीण भयभीत हैं। पिछले 20 दिनों में दूसरी बार भालू ने एक मालवाहक वाहन का आवरण फाड़कर उसमें रखी खाद्य सामग्री चट कर ली। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। वन विभाग की गश्त के दावों के विपरीत, भालू घंटों तक बाजार में विचरण करता रहा, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
उसी वाहन में फिर भालू का हमला।
- फोटो : credit
विज्ञापन
विस्तार
जैतपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम रसमोहनी में पिछले एक माह से भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर भालू ने ट्रक में रखे कुरकुरे निकाल कर खाए। इसका वीडियो सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार भालू लगभग हर रात रसमोहनी बाजार में पहुंच जाता है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। डर के कारण लोग समय से पहले ही दुकानें बंद कर घरों में कैद होने को मजबूर हैं। 20 दिन में दूसरी बार भालू उसी मालवाहक से कुरकुरे निकालते सीसीटीवी में कैद हुआ है।
14 दिसंबर को हुई घटना में रसमोहनी बजार में घर के सामने खड़े मालवाहक से भालू कुरकुरे ले कर भाग गया था। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। अब तीन जनवरी को भालू उसी जगह खड़े मालवाहक से तिरपाल फाड़ता दिख रहा है। वाहन मालिक का कहना है कि इस बार भी भालू ने वाहन से कुरकुरे निकल कर खाए है।
ये भी पढ़े:दस दिनों में चौथी बार बस्ती में घुसा, पिकअप में रखे सामान को खाया
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इसी बीच एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने वन विभाग की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भालू करीब दो घंटे तक बाजार में खड़े एक मालवाहक वाहन के आसपास घूमता रहा और उसमें लोड सामान को खाता रहा, लेकिन इस दौरान वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। वीडीओ तीन जनवरी के तड़के का बताया जा रहा है, जो मंगलवार सुबह सामने आया है।
क्या बोले वाहन के मालिक?
मालवाहक वाहन के मालिक सूरज हलवाई ने बताया कि उन्होंने अपना वाहन रसमोहनी बाजार में सड़क किनारे खड़ा किया था, जिसमें कुरकुरे चिप्स और नमकीन लोड थे। वाहन चारों तरफ से तिरपाल से ढका हुआ था। रात में भालू वहां पहुंचा, उसने पहले तिरपाल को फाड़ा और फिर वाहन में रखे कुरकुरे के पैकेट निकालकर खाने लगा। सूरज के अनुसार भालू ने कुरकुरे के तीन लड़ी निकाले, एक लड़ी में 12 पैकेट थे, इस तरह कुल 36 पैकेट भालू ने खा लिए। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी भालू उनके ही वाहन से कुरकुरे खा चुका है।
लोगों ने क्या कहा?
भालू की लगातार मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने रसमोहनी बस्ती और बाजार क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का दावा किया था। बावजूद इसके, भालू का बीच सड़क पर घंटों तक घूमना और किसी अधिकारी या कर्मचारी का मौके पर न पहुंचना कई सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों का कहना है कि भालू की दहशत के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि भालू को जल्द से जल्द रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ा जाए, ताकि गांव और बाजार में भय का माहौल खत्म हो सके।
क्या बोले अधिकारी?
इस संबंध में जैतपुर वन विभाग के एक अधिकारी बृजलाल ने बताया कि उनकी टीम लगातार गश्त कर रही है और रसमोहनी क्षेत्र में तैनात है। वन विभाग का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
Trending Videos
14 दिसंबर को हुई घटना में रसमोहनी बजार में घर के सामने खड़े मालवाहक से भालू कुरकुरे ले कर भाग गया था। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। अब तीन जनवरी को भालू उसी जगह खड़े मालवाहक से तिरपाल फाड़ता दिख रहा है। वाहन मालिक का कहना है कि इस बार भी भालू ने वाहन से कुरकुरे निकल कर खाए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े:दस दिनों में चौथी बार बस्ती में घुसा, पिकअप में रखे सामान को खाया
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इसी बीच एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने वन विभाग की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भालू करीब दो घंटे तक बाजार में खड़े एक मालवाहक वाहन के आसपास घूमता रहा और उसमें लोड सामान को खाता रहा, लेकिन इस दौरान वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। वीडीओ तीन जनवरी के तड़के का बताया जा रहा है, जो मंगलवार सुबह सामने आया है।
क्या बोले वाहन के मालिक?
मालवाहक वाहन के मालिक सूरज हलवाई ने बताया कि उन्होंने अपना वाहन रसमोहनी बाजार में सड़क किनारे खड़ा किया था, जिसमें कुरकुरे चिप्स और नमकीन लोड थे। वाहन चारों तरफ से तिरपाल से ढका हुआ था। रात में भालू वहां पहुंचा, उसने पहले तिरपाल को फाड़ा और फिर वाहन में रखे कुरकुरे के पैकेट निकालकर खाने लगा। सूरज के अनुसार भालू ने कुरकुरे के तीन लड़ी निकाले, एक लड़ी में 12 पैकेट थे, इस तरह कुल 36 पैकेट भालू ने खा लिए। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी भालू उनके ही वाहन से कुरकुरे खा चुका है।
लोगों ने क्या कहा?
भालू की लगातार मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने रसमोहनी बस्ती और बाजार क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का दावा किया था। बावजूद इसके, भालू का बीच सड़क पर घंटों तक घूमना और किसी अधिकारी या कर्मचारी का मौके पर न पहुंचना कई सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों का कहना है कि भालू की दहशत के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि भालू को जल्द से जल्द रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ा जाए, ताकि गांव और बाजार में भय का माहौल खत्म हो सके।
क्या बोले अधिकारी?
इस संबंध में जैतपुर वन विभाग के एक अधिकारी बृजलाल ने बताया कि उनकी टीम लगातार गश्त कर रही है और रसमोहनी क्षेत्र में तैनात है। वन विभाग का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

कमेंट
कमेंट X