{"_id":"6959f021b98adf9c130564c9","slug":"gang-selling-vehicles-in-the-name-of-tribals-after-financing-them-busted-14-bikes-and-a-car-seized-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3805270-2026-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: आदिवासियों के नाम पर फाइनेंस करवाकर महंगे दामों में बेच रहे थे गाड़ियां, चार आरोपी हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: आदिवासियों के नाम पर फाइनेंस करवाकर महंगे दामों में बेच रहे थे गाड़ियां, चार आरोपी हिरासत में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Sun, 04 Jan 2026 02:32 PM IST
विज्ञापन
सार
वाहन फाइनेंस के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं। ये गिरोह गरीब और कमजोर तबके के लोगों के नाम पर फाइनेंस करवाकर बाद में ज्यादा कीमत में बेच देते थे।
जब्त किए गए वाहन
विज्ञापन
विस्तार
आदिवासी और गरीब लोगों के नाम पर नए वाहन फाइनेंस कराकर उन्हें अधिक दाम में बेचने वाले एक संगठित गिरोह का सिंहपुर थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक कार सहित कुल 14 दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लंबे समय से इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं। बारीकी से जांच के बाद पुलिस को इस गिरोह तक पहुंचने में सफलता मिली। मामले की शुरुआत 25 दिसंबर 2024 को हुई, जब सिंहपुर निवासी अनवर अली ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत में बताया गया कि सिंहपुर निवासी रवीन्द्र गुप्ता और रवि सोनी अपने साथियों अभयराज द्विवेदी, नुमान खान, मोहित बैगा और जयकुमार राव के साथ मिलकर आसपास के गरीब और आदिवासी लोगों को मोटर साइकिल फाइनेंस कराने का झांसा देते थे। इसके बाद उनके नाम पर शहडोल और आसपास की वाहन एजेंसियों से मोटर साइकिलें फाइनेंस कराई जाती थीं, जिन्हें बाद में अधिक दाम पर अन्य लोगों को बेच दिया जाता था।
ये भी पढ़ें: Bhopal News: इंदौर हादसे के बाद भोपाल अलर्ट मोड में, पानी व्यवस्था बदलेगी, 15 साल पुरानी पाइप हटेंगी,जांच शुरू
पुलिस ने थाना सिंहपुर में अपराध दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 और 316 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपी ऐसे जरूरतमंद लोगों को तलाशते थे, जिन्हें वाहन की आवश्यकता होती थी। उन्हें लालच देकर फाइनेंस की प्रक्रिया पूरी कराई जाती थी। इस पूरे नेटवर्क की योजना रवीन्द्र गुप्ता और अभयराज द्विवेदी द्वारा बनाई जाती थी।
प्रकरण में रवीन्द्र गुप्ता, अभयराज द्विवेदी, रवि सोनी और मोहित बैगा को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि यह गिरोह शहडोल के अलावा उमरिया, डिंडौरी और अनूपपुर सहित अन्य जिलों में भी वाहन बेच चुका है। मामले में फाइनेंस कंपनियों के एजेंटों और वाहन एजेंसियों की संभावित मिलीभगत की भी जांच की जा रही है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X