{"_id":"6950ff8fcea774661f0330e4","slug":"husband-beats-wife-to-death-with-sticks-for-not-cooking-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3781932-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: खाना नहीं बनाने पर पति बना हैवान, लाठी-डंडों से पीटकर पत्नी की हत्या, थाने पहुंचकर बना दी कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: खाना नहीं बनाने पर पति बना हैवान, लाठी-डंडों से पीटकर पत्नी की हत्या, थाने पहुंचकर बना दी कहानी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Sun, 28 Dec 2025 07:53 PM IST
विज्ञापन
सार
शहडोल के गोहपारू थाना क्षेत्र में खाना बनाने के विवाद में पति ने पत्नी शांति बाई की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। आरोपी ने बीमारी से मौत की झूठी कहानी बनाई, लेकिन पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
गोहपारू का मामला।
विज्ञापन
विस्तार
शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहा गांव से घरेलू हिंसा का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां खाना नहीं बनाने की बात पर हुए विवाद में पति ने पत्नी को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी पति घबरा गया और खुद थाने पहुंचकर पत्नी की मौत की झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश करता रहा।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार आरोपी पति दिनेश सिंह गोड ने थाने पहुंचकर बताया कि उसकी पत्नी शांति बाई (35) बीमार थी और अचानक उसकी मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की और घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर महिला के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान देख पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि शांति बाई की मौत बीमारी से नहीं बल्कि गंभीर चोटों के कारण हुई है। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें पूरे मामले का खुलासा हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- पेड़ों की कटाई रोकने सड़कों पर उतरी NSUI, निकाला पैदल मार्च, पटवारी बोले-भविष्य के साथ खिलवाड़
पुलिस ने बताया कि घटना के समय आरोपी की नाबालिग पुत्री भी घर में मौजूद थी। बच्ची ने अपने पिता को रोकने की कोशिश की और बार-बार कहा कि “पापा, मां मर जाएगी, मत मारो”, लेकिन आरोपी ने उसकी एक नहीं सुनी। मारपीट के बाद जब शांति बाई की सांसें थम गईं तो आरोपी ने बच्ची को धमकाकर चुप करा दिया और किसी को भी घटना की जानकारी न देने की हिदायत दी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच विवाद खाना बनाने को लेकर हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा। पीएम रिपोर्ट के आधार पर गोहपारू पुलिस ने आरोपी पति दिनेश सिंह गोड के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने रविवार को हत्या का खुलासा कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।

कमेंट
कमेंट X