Shahdol Weather: शहडोल में ठंड की वजह से स्कूलों का समय बदला, नौ बजे से लगेंगे; कलेक्टर ने जारी किया आदेश
शहडोल जिले में बढ़ती ठंड के कारण कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने सभी स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से करने का आदेश जारी किया। यह बदलाव तत्काल प्रभावी है और बच्चों के स्वास्थ्य-सुरक्षा के लिए लिया गया। पहले 8 बजे या उससे पहले खुलने वाले स्कूल ही प्रभावित होंगे। अभिभावकों ने निर्णय का स्वागत किया है।
विस्तार
शहडोल जिले में बढ़ती ठंड और गिरते तापमान को ध्यान में रखते हुए, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने सभी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत अब जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड से संबद्ध स्कूल सुबह 9 बजे से संचालित होंगे। यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है, जिसका उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना है।
पिछले कुछ दिनों से शहडोल में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिली है। सुबह के समय कोहरे, गलन और ठंडी हवाओं के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को सुबह जल्दी तैयार करने और स्कूल भेजने में अभिभावकों को कठिनाई हो रही थी। एक स्थानीय अभिभावक, संजय यादव ने कहा, ठंड में बच्चों को सुबह जल्दी तैयार करना और उन्हें स्कूल भेजना बहुत मुश्किल हो गया था। प्रशासन का यह निर्णय हम सभी के लिए राहत लेकर आया है।
ये भी पढ़ें- MP में बर्फीली हवाओं के बीच कड़ाके की ठंड, कई शहरों में पारा रिकॉर्ड स्तर पर,शीतलहर का अलर्ट
कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि जिन स्कूलों का समय पहले से ही सुबह 9 बजे या उसके बाद है, वे इस बदलाव से प्रभावित नहीं होंगे। यह आदेश केवल उन स्कूलों पर लागू होगा, जहां पढ़ाई सुबह 8 बजे या उससे पहले शुरू होती थी। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग और सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि आदेश का सख्ती से पालन किया जाए।
इस निर्णय पर अभिभावकों का कहना है कि स्कूल का समय बढ़ने से बच्चों को ठंड में संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। एक अन्य अभिभावक, राधिका मिश्रा ने कहा, इस बदलाव से बच्चों को स्कूल पहुंचने में आसानी होगी और वे ठंड में सुरक्षित रह सकेंगे।