{"_id":"68f8679ef7ad48be65064302","slug":"woman-dies-in-road-accident-police-trying-to-identify-woman-and-unknown-vehicle-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3542970-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: सड़क हादसे में महिला की मौत, अज्ञात वाहन के साथ महिला की पहचान करवाने में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: सड़क हादसे में महिला की मौत, अज्ञात वाहन के साथ महिला की पहचान करवाने में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Wed, 22 Oct 2025 03:33 PM IST
सार
जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के टेटका मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अज्ञात महिला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। मृतका की उम्र लगभग 45-50 वर्ष बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला मानसिक रूप से कमजोर थी।
विज्ञापन
जयसिंहनगर थाना।
विज्ञापन
विस्तार
जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के टेटका मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने एक अज्ञात महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। घटना के बाद सड़क पर पड़े शव को देख लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। अज्ञात महिला की पहचान करवाने में पुलिस लगी हुई है।
Trending Videos
पुलिस ने बताया कि जयसिंह नगर थाना क्षेत्र के टेटका मोड़ के पास बहरा पुलिया में एक अज्ञात महिला का शव सड़क पर मिला है। सड़क पर शव देख ऐसा अंदेशा पुलिस ने लगाया है कि महिला को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया है। इससे महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- शहडोल में दो सगे भाइयों की हत्या के बाद मचा बवाल, परिजनों ने किया NH 43 पर चक्का जाम; इंसाफ की गुहार
बीते रात सड़क से गुजर रहे कुछ वाहन चालकों ने शहडोल-रीवा मार्ग में बीच सड़क महिला का शव देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची थी, और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की गई है। महिला की उम्र लगभग 45-50 वर्ष के आसपास लग रही है। महिला के शव में गंभीर चोट के निशान हैं। महिला की पहचान करवाने में पुलिस लगी हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से महिला शहडोल-रीवा मार्ग पर काफी दिनों से दिखाई दे रही थी, जिसकी मानसिक स्थिति भी कुछ कमजोर थी, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि आखिरकार महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई है। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू की है।