{"_id":"6651f5eb833864082c0832b8","slug":"shajapur-sajjan-singh-says-bjp-has-made-state-base-of-extortion-number-one-in-murder-rape-theft-and-dacoity-2024-05-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shajapur: सज्जन सिंह बोले- BJP ने प्रदेश को उगाही का अड्डा बनाया...हत्या, दुष्कर्म, चोरी और डकैती में नंबर वन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shajapur: सज्जन सिंह बोले- BJP ने प्रदेश को उगाही का अड्डा बनाया...हत्या, दुष्कर्म, चोरी और डकैती में नंबर वन
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 25 May 2024 08:00 PM IST
सार
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने मध्यप्रदेश की मोहन सरकार पर शनिवार को शाजापुर में जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा, बीजेपी ने प्रदेश को उगाही का अड्डा बना दिया है।
विज्ञापन
शाजापुर में सज्जन सिंह वर्मा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश को बीजेपी ने उगाही का अड्डा बना रखा है। मध्यप्रदेश पूरे देश में हत्या, दुष्कर्म, चोरी और डकैती में नंबर वन पर है। वहीं, प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पूरे देश में इस तरह भाषण दे रहे हैं, जैसे प्रदेश में कुछ भी नहीं हो रहा है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे सबसे बड़े नेता हैं। अगर एक सांसद के घर चोरी हो जाती है तो आम नागरिक कितना सुरक्षित है, यह इससे स्पष्ट होता है। ऐसे कई बयान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने शाजापुर जिले के पोलाई कला में मीडिया से बात करते हुए दिए।
Trending Videos
अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर बीजेपी के ऊपर बयानबाजी करते हुए सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इस बार 200 सीट भी बीजेपी पार कर ले तो बड़ी बात है। सज्जन ने कांग्रेस सरकार और बीजेपी सरकार का आकलन करते हुए कहा कि कमलनाथ के शासन में किसानों को समय पर समर्थन मूल्य का पैसा मिलता था। लेकिन इस समय किसानों को अपने समर्थन मूल्य के पैसों के लिए भटकना पड़ रहा है। इसका खामियाजा बीजेपी सरकार भुगत रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर भी उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को पता था कि इस बार नैया अटक रही है। ऐसे में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्होंने एक नया नारा दे दिया, अबकी बार 400 पार और नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ता यह समझ रहे हैं कि नरेंद्र मोदी ने कह दिया कि 400 पार मतलब 400 पार। नरेंद्र मोदी एक जादूगर हैं, ऐसे कई आरोप और बयान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने दिए हैं।
आपको बता दें कि सज्जन सिंह वर्मा शाजापुर जिले के पोलाई कला में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे, जिन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया। वहीं, मीडिया से बात करते हुए कई मनगढ़ंत बयान दिए।