{"_id":"656eda19e734a650d60252ec","slug":"mp-weather-sunshine-came-out-today-amidst-rain-for-2-days-agricultural-science-center-issued-important-advice-2023-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather: 2 दिन से हो रही बारिश के बीच आज निकली धूप; कृषि विज्ञान केंद्र ने कृषकों के लिए जारी की जरूरी सलाह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather: 2 दिन से हो रही बारिश के बीच आज निकली धूप; कृषि विज्ञान केंद्र ने कृषकों के लिए जारी की जरूरी सलाह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 05 Dec 2023 01:37 PM IST
विज्ञापन
सार
Shivpuri Weather: शिवपुरी में दो दिन से जारी बारिश के बीच मंगलवार को धूप निकली है। इससे ठंड से लोगों को राहत मिली है। वहीं, हालांकि जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के स्कूल टाइम में भी बदलाव किया है। वहीं, कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए जरूरी सलाह दी है। पढ़ें पूरी खबर...।

शिवपुरी में दो दिन की बारिश के बाद निकली धूप
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बीच आज मौसम साफ रहने और दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिली है। मावठ की इस बारिश से ठंड बढ़ने के बाद शिवपुरी में जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय सुबह नौ से पहले शुरू नहीं होंगे। इस तरह के निर्देश कलेक्टर के द्वारा जारी किए गए हैं। यह निर्देश सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों पर लागू होगा।

Trending Videos
वहीं, दूसरी ओर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के द्वारा भी किसानों के लिए सलाह जारी की गई है। कृषि विज्ञान केंद्र, शिवपुरी द्वारा जिले में विगत दिनों हुई वर्षा की स्थिति को देखते हुए रबी फसलों के लिए आवश्यक कृषि तकनीकी और समसामयिक कृषि परामर्श कृषकों के लिए दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कृषक बंधुओं को जारी सलाह के प्रमुख बिंदु
- फसल के खेतों में जल का ठहराव/भराव न होने दें तथा कटाव कर अतिरिक्त जल निकासी करें।
- अधिक वर्षा की स्थिति में खेत से पानी की निकासी की व्यवस्था सुचारु करें।
- दलहनी फसलों चना, मटर, मसूर और धनिया इत्यादि की फसलों में अधिक समय तक जल का ठहराव न होने दें।
- गेहूं की फसल में सिंचाई न करें। वर्तमान वर्षा से फसल को दो सिंचाई के बराबर लाभ की स्थिति होगी।