{"_id":"68c2a0083b6f863e92042a90","slug":"shivpuri-a-loving-couple-was-found-hanging-from-a-tree-in-shivpuri-shivpuri-news-c-1-1-noi1380-3392412-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shivpuri News: प्रेमी जोड़े का शव फंदे से लटका मिला, परिजनों को रिश्ते से था ऐतराज; एक दिन पहले हुए थे लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shivpuri News: प्रेमी जोड़े का शव फंदे से लटका मिला, परिजनों को रिश्ते से था ऐतराज; एक दिन पहले हुए थे लापता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी
Published by: शिवपुरी ब्यूरो
Updated Thu, 11 Sep 2025 04:41 PM IST
विज्ञापन
सार
शिवपुरी जिले के ग्राम आसपुर छत्तपुर में प्रेमी युगल ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक 18 वर्षीय कुलदीप परिहार और 17 वर्षीय नाबालिग युवती थे। परिजनों को रिश्ता मंजूर नहीं था। गुरुवार सुबह शव मिलने पर सनसनी फैल गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खोड़ चौकी क्षेत्र के ग्राम आसपुर छत्तपुर में गुरुवार सुबह एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी युगल ने पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी मच गई और मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए।
Trending Videos
सूत्रों ने बताया है कि दोनों युवक युवती का प्रेम प्रसंग पिछले कई दिनों से चल रहा था। मृतकों की पहचान कुलदीप परिहार (18 वर्ष) और 17 वर्षीया नाबालिग के रूप में हुई है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और लंबे समय से प्रेम प्रसंग में थे। बताया जाता है कि परिजनों को उनका यह रिश्ता मंजूर नहीं था। बुधवार रात से ही दोनों अचानक घर से लापता थे। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- पावर प्लांट की बस ने ली मजदूर की जान, गुस्साए ग्रामीणों ने फूंक डाली बस; जमकर हुआ बवाल; तस्वीरें
गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के पास एक महुआ के पेड़ पर दोनों के शव लटके देखे। सूचना मिलते ही खोड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को उतरवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद ही घटना के पीछे की असली वजह स्पष्ट होगी।
पूरे गांव में गमगीन माहौल
प्रेमी युगल की मौत को लेकर पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं।

कमेंट
कमेंट X