{"_id":"68da7e060b79db626d085cbb","slug":"shivpuri-angry-farmers-cut-the-udders-of-buffaloes-in-anger-shivpuri-news-c-1-1-noi1380-3461517-2025-09-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: शिवपुरी में पशु क्रूरता की हदें पार, किसान ने कुल्हाड़ी से काट दिए दस भैंसों के थन, जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: शिवपुरी में पशु क्रूरता की हदें पार, किसान ने कुल्हाड़ी से काट दिए दस भैंसों के थन, जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी
Published by: शिवपुरी ब्यूरो
Updated Tue, 30 Sep 2025 09:11 AM IST
विज्ञापन
सार
घायल भैंसों का इलाज कराने के बाद मालिकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 325 के तहत मामला दर्ज किया है।
भैंस। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शिवपुरी जिले के मायापुर थाना अंतर्गत ग्राम शेरगढ़ मजरा वरखेड़ा के पठार पर घास चर रही 12 भैंसे पास स्थित एक खेत में घुस गईं। इस घटना से आक्रोशित खेत मालिक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से सभी भैसों के थन काट दिए। भैंस मालिकों ने की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Trending Videos
खेत में घुसी भैंसे तो थन काटे
बताया जाता है कि कृपाल सिंह गुर्जर निवासी शेरगढ़ मजरा बरखेड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 10 भैसे, भैयालाल लोधी की एक भैंस और लखन कुमार शर्मा की एक भैंस गांव के पठार पर चरने गई थी। भैंसे चरते-चरते पास स्थित शिवदयाल लोधी के खेत में पहुंच गई। थोड़ी बहुत फसल खराब होने पर शिवदयाल ने आक्रोश में आकर अपने दो पुत्रों टीकाराम लोधी और अनिल लोधी के साथ सभी भैसों को पकड़कर कुल्हाड़ी से उनके थन काट दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में अधिवक्ता यावर खान को नहीं मिली राहत, जमानत आवेदन खारिज
पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, मामला दर्ज
इस वारदात के बाद घायल हालत में भैंसें मालिकों के पास पहुंची तो उन्होंने पहले अपने मवेशियों का इलाज कराया और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों पर बीएनएस की धारा 325 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

कमेंट
कमेंट X