{"_id":"6919417960b4f4683402f77c","slug":"shivpuri-controversy-erupted-at-the-wedding-over-the-shoe-hiding-ritual-shivpuri-news-c-1-1-noi1380-3634943-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shivpuri News: 'जूता छुपाई' की रस्म में नेग पर बवाल, कुर्सियां फेंकी, तलवार निकाली, पुलिस ने मामला शांत कराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shivpuri News: 'जूता छुपाई' की रस्म में नेग पर बवाल, कुर्सियां फेंकी, तलवार निकाली, पुलिस ने मामला शांत कराया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी
Published by: शिवपुरी ब्यूरो
Updated Sun, 16 Nov 2025 09:33 AM IST
सार
जूता चुराई की रस्म में नेग की रकम को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूल्हे की तलवार निकालकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। पुलिस समझााइश के बाद मामला शांत हुआ।
विज्ञापन
वर-वधू के साथ पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के करैरा कस्बे में देर रात एक शादी समारोह में जूता छुपाई की रस्म को लेकर विवाद हो गया। मधुर मिलन पैलेस में आयोजित इस विवाह समारोह में दूल्हे पक्ष द्वारा साली को कम नेग देने की बात पर वर और वधू पक्ष आमने-सामने आ गए। बताया जाता है कि करैरा निवासी नन्हे शाह की बेटी मुस्कान का विवाह तालबेहट निवासी अब्बास अली से हो रहा था। नेग की रकम को लेकर शुरू हुए इस विवाद के दौरान एक युवक ने दूल्हे की तलवार निकालकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Indore News: सलमान लाला केस में एक्टर एजाज खान की इंदौर में पेशी, क्राइम ब्रांच से माफी मांगी, फोन जब्त
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने के बाद करैरा थाने की रात्रि गश्त टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया और दूल्हे की तलवार जब्त की। पुलिस के हस्तक्षेप से एक गंभीर घटना होने से पहले ही हालात काबू में आ गए। यह विवाद इतना बढ़ गया था कि वधू पक्ष ने दुल्हन की विदाई से भी इंकार कर दिया था। इसके बाद रात्रि गश्त इंचार्ज एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान ने दोनों पक्षों के बीच समझाइश कर समझौता कराया। पुलिस की मध्यस्थता के बाद विवाह की शेष सभी रस्में शांतिपूर्वक हुईं।