{"_id":"6911e4690fa9beeb380e3fdc","slug":"shivpuri-mad-dogs-terror-was-such-that-it-bit-15-people-shivpuri-news-c-1-1-noi1380-3612917-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shivpuri News: दो घंटे तक चला पागल कुत्ते का आतंक, 15 लोगों को घायल किया, ग्रामीणों ने चढ़ाया ट्रैक्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shivpuri News: दो घंटे तक चला पागल कुत्ते का आतंक, 15 लोगों को घायल किया, ग्रामीणों ने चढ़ाया ट्रैक्टर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी
Published by: शिवपुरी ब्यूरो
Updated Mon, 10 Nov 2025 10:11 PM IST
विज्ञापन
सार
आवारा पागल कुत्ते ने लगातार हमला कर 15 ग्रामीणों को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे घेरकर उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।
जिला अस्पताल में इलाज कराते हुए घायल
विज्ञापन
विस्तार
जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में रविवार को करीब दो घंटे तक एक पागल कुत्ता लगातार लोगों पर हमला करता रहा, जिससे 15 ग्रामीण घायल हो गए। डर और दहशत के माहौल के बीच अंततः ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर कुत्ते को मार दिया। सभी घायलों को पोहरी स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना ग्राम घटाई की है, जहां पिछले कुछ दिनों से एक आवारा कुत्ता अजीब हरकतें कर रहा था। रविवार को उसने अचानक लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। सबसे पहले उसने अंशुल नामक बच्चे को काट लिया। बच्चे की चीख सुनकर उसके पिता सुघर सिंह यादव बचाने पहुंचे तो कुत्ते ने उन पर भी हमला कर दिया।
इसके बाद कुत्ता बेकाबू हो गया और घटाई, राठखेड़ा, वेशी, भैंसदा, बमरा और रानीपुरा गांवों में पहुंचकर लोगों को काटने लगा। ग्रामीणों ने उसे भगाने की कोशिश की लेकिन वह लगातार हमला करता रहा।
हमलों से परेशान ग्रामीणों ने आखिरकार कुत्ते को घेर लिया। बताया जा रहा है कि कुत्ते को एक युवक ने पकड़ा, जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर उसे मार दिया।
ये भी पढ़ें: ndore News: बस में युवती से छेड़छाड़, ड्राइवर-कंडक्टर ने भी मदद नहीं की, पुलिस ने दर्ज किया केस
पोहरी बीएमओ डॉ. दीक्षांत शर्मा ने बताया कि 14 घायलों को पोहरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जिन्हें तुरंत एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए गए। कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
घायलों में राठखेड़ा निवासी काजल आदिवासी (10 वर्ष), सतीश पाल (25), वेशी निवासी सोनम (8), अतर सिंह धाकड़ (30), भैसदा निवासी संजना (6), बमरा निवासी पूनम बाथम (9), रानीपुरा निवासी बदामी परिहार (59) तथा घटाई निवासी अंशुल यादव (12), अनुष्का पाल (11) और सुधर यादव (32) शामिल हैं।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी आवारा या संदिग्ध जानवर के काटने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें।
Trending Videos
घटना ग्राम घटाई की है, जहां पिछले कुछ दिनों से एक आवारा कुत्ता अजीब हरकतें कर रहा था। रविवार को उसने अचानक लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। सबसे पहले उसने अंशुल नामक बच्चे को काट लिया। बच्चे की चीख सुनकर उसके पिता सुघर सिंह यादव बचाने पहुंचे तो कुत्ते ने उन पर भी हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद कुत्ता बेकाबू हो गया और घटाई, राठखेड़ा, वेशी, भैंसदा, बमरा और रानीपुरा गांवों में पहुंचकर लोगों को काटने लगा। ग्रामीणों ने उसे भगाने की कोशिश की लेकिन वह लगातार हमला करता रहा।
हमलों से परेशान ग्रामीणों ने आखिरकार कुत्ते को घेर लिया। बताया जा रहा है कि कुत्ते को एक युवक ने पकड़ा, जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर उसे मार दिया।
ये भी पढ़ें: ndore News: बस में युवती से छेड़छाड़, ड्राइवर-कंडक्टर ने भी मदद नहीं की, पुलिस ने दर्ज किया केस
पोहरी बीएमओ डॉ. दीक्षांत शर्मा ने बताया कि 14 घायलों को पोहरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जिन्हें तुरंत एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए गए। कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
घायलों में राठखेड़ा निवासी काजल आदिवासी (10 वर्ष), सतीश पाल (25), वेशी निवासी सोनम (8), अतर सिंह धाकड़ (30), भैसदा निवासी संजना (6), बमरा निवासी पूनम बाथम (9), रानीपुरा निवासी बदामी परिहार (59) तथा घटाई निवासी अंशुल यादव (12), अनुष्का पाल (11) और सुधर यादव (32) शामिल हैं।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी आवारा या संदिग्ध जानवर के काटने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें।

कमेंट
कमेंट X