सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Shivpuri News ›   Shivpuri News: Body of private bank manager Satyadev Mishra found on banks of Sindh river, missing for 4 days

Shivpuri News: सिंध नदी किनारे मिला निजी बैंक मैनेजर का शव, चार दिन से थे लापता; मौत से परिजनों में मचा कोहराम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी/गुना Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 28 Jul 2025 04:05 PM IST
विज्ञापन
सार

Shivpuri News: शिवपुरी में सिंध नदी किनारे गुना के निजी बैंक मैनेजर का शव बरामद हुआ। वह चार दिन से लापता थे। उनकी मौत की खबर मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Shivpuri News: Body of private bank manager Satyadev Mishra found on banks of Sindh river, missing for 4 days
पुलिस ने बरामद किया बैंक मैनेजर का शव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के गुना जिले के न्यू सिटी कॉलोनी निवासी और एक निजी बैंक में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत सत्यदेव मिश्रा का शव रविवार को शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र में सिंध नदी के किनारे मिला। वह पिछले चार दिनों से लापता थे और परिजनों द्वारा उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 24 जुलाई को केंट थाना, गुना में दर्ज कराई गई थी। शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया।

loader
Trending Videos

 
दोपहर बाद घर से निकले थे, फिर नहीं लौटे
परिजनों के अनुसार, सत्यदेव मिश्रा 22 जुलाई की सुबह रोज की तरह अपने कार्यस्थल बैंक गए थे। दोपहर में वह घर आकर खाना खा कर वापस बैंक लौटे, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने अपना मोबाइल फोन और बैग वहीं छोड़ दिया और स्टाफ से 30 रुपये लेकर अशोकनगर जाने की बात कहते हुए निकल गए। इसके बाद वे कभी घर नहीं लौटे।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Damoh News: पत्नी मायके गई तो पति ने काटा प्राइवेट पार्ट, गंभीर हालत में अस्पताल में चल रहा इलाज, जानें मामला
 
स्थानीय बच्चों की सूचना से शुरू हुआ तलाशी अभियान
जांच के दौरान यह सामने आया कि सत्यदेव मिश्रा बस से यात्रा कर रहे थे और सिंध नदी के पास पहले ही उतर गए थे। जब पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा तो स्थानीय बच्चों ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति को नदी में बहते हुए देखा था। इसके बाद एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया और पीली घाटा से बांसखेड़ी तक सिंध नदी में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जो कई दिनों तक जारी रहा।
 
शव फूल जाने से नहीं हो सकी पहचान, फोटो से हुई पुष्टि
रविवार को शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र में पुलिस को एक अज्ञात शव मिला। शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, लेकिन शव फूल जाने के कारण तत्काल पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव की तस्वीरें गुना सहित आसपास के थानों को भेजीं, जिसके बाद गुना के केंट थाना पुलिस ने मृतक की पहचान सत्यदेव मिश्रा के रूप में की। शव की कपड़ों और हुलिए के आधार पर पहचान की गई और परिजनों को सूचित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- MP Crime News : बदमाशों ने तीन युवकों को अंधाधुन चाकू से गोदा, दो की मौत, एक गंभीर; घटना से फैली दहशत
 
पहचान होने पर फिर से शुरू हुई जांच
पहचान न हो पाने के कारण शव को स्थानीय स्तर पर दफना दिया गया था, लेकिन अब सत्यदेव मिश्रा के रूप में पहचान होने के बाद पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह दुर्घटना थी, आत्महत्या थी या इसमें कोई साजिश शामिल है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed