{"_id":"66477fada75f1259830500b4","slug":"shivpuri-park-will-be-built-in-gram-panchayat-bhatnavar-in-memory-of-madhavi-raje-scindia-2024-05-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shivpuri: माधवी राजे सिंधिया की स्मृति में ग्राम पंचायत भटनावर में बनेगा पार्क, सरपंच संजय अवस्थी ने की घोषणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shivpuri: माधवी राजे सिंधिया की स्मृति में ग्राम पंचायत भटनावर में बनेगा पार्क, सरपंच संजय अवस्थी ने की घोषणा
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी
Published by: अरविंद कुमार
Updated Fri, 17 May 2024 09:33 PM IST
सार
ग्वालियर राजघराने की राजमाता रहीं माधवी राजे सिंधिया की स्मृति में ग्राम पंचायत भटनावर में पार्क बनेगा। भटनावर के सरपंच संजय अवस्थी ने घोषणा की।
विज्ञापन
माधवी राजे सिंधिया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शिवपुरी जनपद पंचायत पोहरी के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत भटनावर में राजमाता माधवी राजे सिंधिया की स्मृति में एक शानदार पार्क बनाया जाएगा। इसमें पार्क के साथ-साथ पेयजल व्यवस्था और युवाओं के लिए जिम तथा लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत भटनावर में राजमाता माधवी राजे सिंधिया की स्मृति में एक शानदार पार्क विकसित किया जाएगा। सरपंच संजय अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया है कि विकसित पार्क में युवाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ओपन जिम का निर्माण कराया जाएगा, जिससे युवा स्वस्थ रहें।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छ व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए फिल्टर प्लांट लगाया जाएगा। पार्क से लगे ग्राम पंचायत भवन के हाल में बच्चों के लिए लाइब्रेरी बनाई जाएगी, जिससे ग्राम पंचायत के बच्चों की जनरल स्टडी को विकसित किया जा सके और आने वाले समय में बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।