{"_id":"67c6e7068f54b1a81208b667","slug":"shivpuri-pohri-ceo-ke-support-me-gypan-shivpuri-news-c-1-1-noi1380-2689766-2025-03-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shivpuri News: सीईओ पोहरी के समर्थन में 200 से अधिक सरपंच और सचिव ने सौंपा ज्ञापन, ये रहा पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shivpuri News: सीईओ पोहरी के समर्थन में 200 से अधिक सरपंच और सचिव ने सौंपा ज्ञापन, ये रहा पूरा मामला
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी
Published by: शिवपुरी ब्यूरो
Updated Tue, 04 Mar 2025 07:21 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में सीईओ पोहरी के समर्थन में 200 से अधिक सरपंच और सचिव ने ज्ञापन सौंपा है। पूरा मामला कुछ इस प्रकार है...
विज्ञापन
एसडीएम को ज्ञापन देने आए पंचायत कर्मचारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शिवपुरी जिले में पोहरी जनपद के चार जनपद सदस्यों के द्वारा कलेक्टर शिवपुरी को ज्ञापन देकर सीईओ पोहरी को हटाने और उनके द्वारा दुर्व्यवहार करने के संबंध में अवगत कराया था। उसके विरोध में मंगलवार को 200 से अधिक सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और जनपद स्टाफ लामबंद होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर शिवपुरी के नाम से एसडीएम पोहरी को ज्ञापन दिया गया।
Trending Videos
सरपंच संघ, सचिव संघ, ग्राम रोजगार सहायक संघ और जनपद स्टाफ संघ के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि जनपद सीईओ बेहद ईमानदार, स्वच्छ छवि के सीईओ हैं, जिसके कारण कुछ जनपद सदस्य जो गलत काम के लिए दवाब बना रहे थे। जब हमारे सीईओ साहब ने इनके गलत काम करने के मंसूबे पर पानी फेर दिया। तब इनके द्वारा दवाब बनाने के लिए कलेक्टर को झूठा ज्ञापन दिया गया। और रही बात विकास कार्यों की तो जब से जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा पोहरी में पदस्थ हुए, सभी काम तेजी से हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शासन की विभिन्न योजनाओ में जनपद पोहरी अव्वल रहने लगा है। जनमन में प्रदेश ही नहीं अपितु देश स्तर पर जनपद का नाम रोशन किया है, जो एक ऐतिहासिक बात है जनपद पोहरी के लिए।इसी के साथ जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा सभी को साथ लेकर, सभी के काम समय पर निपटाने वाले सीईओ हैं। अगर इनको यहां से हटाया जाता है तो कुछ जनपद सदस्य जो कि गलत कार्य कराने वाले जनपद सदस्य हैं, वह अपने हितों के लिए षड्यंत्रपूर्वक हटाना चाहते हैं। अत: अगर गिर्राज शर्मा को पोहरी से हटाया जाता है तो हम सभी हड़ताल पर जाएंगे।