{"_id":"5c0b72c1bdec224180577af3","slug":"shivraj-singh-chouhan-comments-on-madhya-pradesh-election-2018-exit-poll","type":"story","status":"publish","title_hn":"मध्यप्रदेश: शिवराज को नहीं भाए एग्जिट पोल, बोले- मैं सबसे बड़ा सर्वेयर, जीतेगी भाजपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मध्यप्रदेश: शिवराज को नहीं भाए एग्जिट पोल, बोले- मैं सबसे बड़ा सर्वेयर, जीतेगी भाजपा
चुनाव डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Updated Sat, 08 Dec 2018 04:31 PM IST
विज्ञापन
एग्जिट पोल पर शिवराज को नहीं भरोसा
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद 7 दिसंबर को आए एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार के सामने सत्ता में बने रहने की चुनौती दिख रही है। लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वे सबसे बड़े सर्वेयर हैं और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।
शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के उमरिया में मीडिया से बात करते हुए कहा, "मेरे से बड़ा कोई सर्वेक्षणकर्ता नहीं हो सकता है, जो दिन-रात लोगों के बीच में रहता हो। इसलिए मैं यह आत्मविश्वास से कह रहा हूं कि भाजपा सरकार बनाएगी। यह लोगों, गरीबों, किसानों, बच्चों और महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है।"
चुनावी समर खत्म होने के बाद अब सभी को चुनाव नतीजों के लिए 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना का इंतजार है। लेकिन 7 दिसंबर को राजस्थान और तेलंगाना में मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल ने चुनावी राज्यों में नतीजों का अनुमान लगाया।
मध्यप्रदेश में बीते 28 नवंबर को सभी 230 सीटों पर मतदान हुए थे। भाजपा की पिछले 15 साल से सूबे में सरकार है। शिवराज सिंह ने लगातार चौथी मुख्यमंत्री बनने के लिए पूरी ताकत लगा दी। चुनावी पंडित इस विधानसभा चुनाव को शिवराज को चुनने या नकारने के बीच चुनाव मान रहे हैं।
Trending Videos
शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के उमरिया में मीडिया से बात करते हुए कहा, "मेरे से बड़ा कोई सर्वेक्षणकर्ता नहीं हो सकता है, जो दिन-रात लोगों के बीच में रहता हो। इसलिए मैं यह आत्मविश्वास से कह रहा हूं कि भाजपा सरकार बनाएगी। यह लोगों, गरीबों, किसानों, बच्चों और महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
चुनावी समर खत्म होने के बाद अब सभी को चुनाव नतीजों के लिए 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना का इंतजार है। लेकिन 7 दिसंबर को राजस्थान और तेलंगाना में मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल ने चुनावी राज्यों में नतीजों का अनुमान लगाया।
मध्यप्रदेश में बीते 28 नवंबर को सभी 230 सीटों पर मतदान हुए थे। भाजपा की पिछले 15 साल से सूबे में सरकार है। शिवराज सिंह ने लगातार चौथी मुख्यमंत्री बनने के लिए पूरी ताकत लगा दी। चुनावी पंडित इस विधानसभा चुनाव को शिवराज को चुनने या नकारने के बीच चुनाव मान रहे हैं।