सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   leela sahu appeal for helicopter in ninth month highlights road crisis in sidhi

Leela Sahu: 'सांसद जी, हेलीकॉप्टर भेजिए', प्रसव पीड़ा से परेशान लीला साहू की सांसद राजेश मिश्रा के सामने गुहार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Tue, 22 Jul 2025 03:06 PM IST
सार

सीधी जिले के खड्डी खुर्द गांव की गर्भवती महिला लीला साहू ने सांसद से हेलीकॉप्टर भेजने की अपील की है। उनका नौवां महीना चल रहा है। सांसद राजेश मिश्रा ने एक बयान में महिलाओं के ऐसे समय पर हेलीकॉप्टर भेजने की बात कही थी। अब लीला साहू ने इसकी मांग की है।   
 

विज्ञापन
leela sahu appeal for helicopter in ninth month highlights road crisis in sidhi
लीला साहू ने सांसद से हेलीकॉप्टर भेजने की अपील की - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 सीधी जिले के खड्डी खुर्द गांव की रहने वाली लीला साहू ने एक बार फिर खराब सड़क का मुद्दा उठाया है। अब उन्होंने कहा है कि वे प्रसव पीड़ा से गुजर रहीं हैं। सीधी के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा अपने कहे अनुसार  हेलीकॉप्टर भेजे जिससे वे अस्पताल में भर्ती हो सकें। 

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

'अब हेलीकॉप्टर भेजिए'
मंगलवार को मीडिया में दिए बयान के अनुसार लीला ने सांसद राजेश मिश्रा को पुराने वादे को याद दिलाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जरूरत पड़ी तो हेलीकॉप्टर से उठवा लेंगे।  लीला ने कहा,“अब वो  वक्त आ गया क्योंकि गांव तक एंबुलेंस नहीं आ सकती है। अब मुझे सीधी ही जाना होगा। ।” इस बयान के बाद फिर से खराब सड़क का मुद्दा बड़ा हो गया है । हालांकि यहां की सड़क बनने का काम शुरू हो चुका है। 


ये भी पढ़ें- गर्भवती महिला लीला ने की सड़क की मांग, भाजपा सांसद बोले- तारीख बताओ... उठवा लेंगे; मंत्री भी यह कह गए

क्या बोला था सांसद राजेश मिश्रा ने ?
लीला का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा था कि  सड़क बनने में समय लगता है। कई बार काम रूक जाता है। सड़क कोई विश्वकर्मा नहीं बनाते है कि हाथ फैलाया और चमत्कार हो गया। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस लीला साहू को मोहरा बना रही है।  बात डिलीवरी की है तो गांव में हवाई सेवा के माध्यम से भी मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जाता है। डिलीवरी की संभावित तारीख बताई जाए तो एक हफ्ते पहले हम उन्हें उठा लेंगे। यदि लीला जी की इच्छा हो तो वे अस्पताल आकर भर्ती हो सकती हैं। 

ये भी पढ़ें: गांव खड्डी खुर्द की बदहाल सड़क बनना शुरू,लीला का संघर्ष आय़ा काम, जताई खुशी

पुराने हादसे ने शुरू की थी जंग
लीला का यह आंदोलन तब शुरू हुआ जब गांव की दो महिलाओं ममता और सीमा की समय पर अस्पताल न पहुंच पाने से मौत हो गई थी। ममता, लीला की भाभी थीं, जिन्हें खटिया पर उठाकर ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उस घटना के बाद लीला ने वीडियो के जरिए नेताओं से सवाल किया था कि जब उन्होंने 29 सीटों पर समर्थन दिया, तो बदले में सड़क क्यों नहीं मिल रही? अब सड़क बनाने का काम शुरू हुआ है।  विधायक ने जेसीबी मशीनें भेजकर गांव की सड़क पर अस्थायी समतलीकरण का काम शुरू किया है। वहीं लीला ने ये भी कहा है कि जब तक पक्की सड़क नहीं बनेगी, उनकी लड़ाई जारी रहेगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed