{"_id":"661182a8a0346910730f1fe9","slug":"singrauli-crime-person-in-debt-due-to-online-gaming-adopted-path-of-crime-to-repay-loan-2024-04-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Singrauli Crime: ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में कर्ज में डूबा शख्स, उधारी चुकाने के लिए अपनाया अपराध का रास्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Singrauli Crime: ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में कर्ज में डूबा शख्स, उधारी चुकाने के लिए अपनाया अपराध का रास्ता
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सिंगरौली
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 06 Apr 2024 10:43 PM IST
विज्ञापन
सार
Singrauli Crime: सिंगरौली जिले में ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में एक शख्स कर्ज में डूबा गया। ऐसे में उधारी चुकाने के लिए उसने अपराध का रास्ता अपनाया।

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
डिजिटल क्रांति के इस दौर में मोबाइल, कंप्यूटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है। इसमें कोई बर्बाद हो गया तो कोई आबाद। ऑनलाइन गेमिंग, जुआ, सट्टेबाजी के जाल में जो भी फंसा वो बर्बाद हो गया। आजकल लोग कुछ मेहनत नहीं करना चाहते हैं कम जोखिम में आसानी से पैसे कमाना चाहते हैं। ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में ऑनलाइन गेमिंग, जुआ और सट्टेबाजी के दलदल में फंस जाते हैं।

Trending Videos
शुरुआत में फायदा तो होता है, लेकिन एक बार जब बर्बादी की शुरुआत होती है तो इंसान को खत्म कर देती है। उसको और उसके परिवार की बर्बादी की वजह बन जाती है। इससे उबरने के लिए कई बार लोग अपराध में दलदल में भी उतर जाते हैं। ऐसा ही एक मामला एमपी के सिंगरौली जिले से सामने आया है, जहां एक शख्स ने ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में 27 लाख रुपये का कर्ज ले लिया और उधारी चुकाने के लिए अपराध की दुनिया में कूद पड़ा। लूट जैसे बड़ी वारदात को अंजाम देने लगा और बन गया सबसे बड़ा अपराधी।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते 31 मार्च की रात 8 बजे के करीब किराना व्यापारी के घर घुसकर एक महिला की हत्या और युवती पर प्राणघातक हमला कर मौके से आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने हत्या के आरोप में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है, हत्या का मुख्य आरोपी बबलू जायसवाल निवासी बैढ़न ने वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथियों को बुलाया और लूट डकैती की योजना बनाया। निशाना एक किराना व्यापारी को बनाया, पहले उसके घर का अपने साथियों से रेकी कराया। इसके बाद रात में घर में घुसकर व्यापारी की पत्नी अंजू जायसवाल उम्र 55 वर्ष और उसके बेटी दीक्षा जायसवाल पर धारदार हथियार से प्रहार किया। इस हमले से अंजू जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दीक्षा गंभीर घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
एक हफ्ते के अंदर पुलिस ने हत्याकांड का किया पर्दाफाश
कोतवाली थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी बबलू जायसवाल सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी बबलू जायसवाल महादेव एप के माध्यम से गेमिंग खेलने का आदी था। गेमिंग के चक्कर में मुख्य आरोपी बबलू जायसवाल ने करीब 27 लाख रुपये का कर्जा लिया था, जिसे वह किसी भी कीमत पर चुकाना चाहता था।
कर्जा चुकाने के लिए आरोपी बबलू अपने साथियों के साथ योजना बनाकर लूट डकैती करने का प्लान तैयार किया। यूपी के जिले से भी लूट डकैती को अंजाम देने वाले अपराधियों से दोस्ती किया और उन्हें सिंगरौली बुला लिया। 31 मार्च को अपने साथियों के साथ मिलकर किराना व्यापारी सुरेश जायसवाल के घर लूट करने के उद्देश्य से घुसे, जहां घर में महिला और युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर घायल है।