{"_id":"6873928c22c23f694c0107e9","slug":"the-body-of-a-child-who-was-swept-away-in-a-drain-on-saturday-evening-was-found-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-3162696-2025-07-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: नाले में बहे आठ साल के बच्चे का शव 18 घंटे बाद मिला, गांव में छाया मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: नाले में बहे आठ साल के बच्चे का शव 18 घंटे बाद मिला, गांव में छाया मातम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीमकगढ़
Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 13 Jul 2025 09:32 PM IST
सार
निवाड़ी जिले के सकूली गांव में बारिश के कारण उफनते नाले में बहे 8 वर्षीय विशाल का शव 18 घंटे बाद रेस्क्यू टीम ने बरामद किया। विशाल शनिवार शाम को नाले में बह गया था।
विज्ञापन
बच्चे के शव के साथ रेस्क्यू टीम।
विज्ञापन
विस्तार
निवाड़ी जिले के सेंदरी थाना क्षेत्र के सकूली गांव में उफनते नाले में बहे 8 साल के मासूम विशाल शव मिल गया है। रेस्क्यू टीम ने 18 घंटे बाद बच्चे का शव बरामद किया है। मासूम शनिवार शाम खेलते-खेलते वह नाले में बह गया था।
ये भी पढ़ें: सीएम के विदेश दौरे पर नेता प्रतिपक्ष ने खड़े किए सवाल, बोले-20 महीने में 4 विदेश यात्राएं,निवेश कितना
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब 5 बजे गांव के पास मौजूद नाले में बारिश के चलते अचानक तेज बहाव आ गया था। उसी समय पास में खेल रहे 5-6 बच्चों में से एक, विशाल, बहाव की चपेट में आकर बह गया। स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस द्वारा अंधेरा होने तक खोजबीन की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह 7 बजे से दोबारा सर्च अभियान शुरू हुआ। एसडीएम अनुराग निगवाल, तहसीलदार संदीप शर्मा और एसआई जितेंद्र सोनी की मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम और गोताखोरों ने घंटों सर्चिंग की। इसके बाद दोपहर को विशाल का शव नाले की झाड़ियों में फंसा हुआ मिला।
ये भी पढ़ें: करणी सैनिकों ने रतलाम महू-नीमच हाईवे किया जाम, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा, अध्यक्ष शेरपुर गिरफ्तार
घटना से गांव में शोक की लहर है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में बच्चे नदी-नालों के पास न जाएं और पूरी सतर्कता बरतें। निवाड़ी जिले में पिछले 36 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे कई नदियां और नाले उफान पर हैं।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: सीएम के विदेश दौरे पर नेता प्रतिपक्ष ने खड़े किए सवाल, बोले-20 महीने में 4 विदेश यात्राएं,निवेश कितना
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब 5 बजे गांव के पास मौजूद नाले में बारिश के चलते अचानक तेज बहाव आ गया था। उसी समय पास में खेल रहे 5-6 बच्चों में से एक, विशाल, बहाव की चपेट में आकर बह गया। स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस द्वारा अंधेरा होने तक खोजबीन की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह 7 बजे से दोबारा सर्च अभियान शुरू हुआ। एसडीएम अनुराग निगवाल, तहसीलदार संदीप शर्मा और एसआई जितेंद्र सोनी की मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम और गोताखोरों ने घंटों सर्चिंग की। इसके बाद दोपहर को विशाल का शव नाले की झाड़ियों में फंसा हुआ मिला।
ये भी पढ़ें: करणी सैनिकों ने रतलाम महू-नीमच हाईवे किया जाम, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा, अध्यक्ष शेरपुर गिरफ्तार
घटना से गांव में शोक की लहर है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में बच्चे नदी-नालों के पास न जाएं और पूरी सतर्कता बरतें। निवाड़ी जिले में पिछले 36 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे कई नदियां और नाले उफान पर हैं।

कमेंट
कमेंट X