Tikamgarh: दो दिन से लापता सर्राफा व्यापारी की निर्मम हत्या, पगारा के जंगल में मिला शव; पुलिस जांच में जुटी
Tikamgarh: टीकमगढ़ में दो दिन से लापता सर्राफा व्यापारी राहुल सोनी की हत्या कर शव पगारा के जंगल में फेंका गया। मृतक की बाइक तीन किलोमीटर दूर बाइक मिली। शव क्षत-विक्षत हालत में मिला।
विस्तार
टीकमगढ़ जिले में दो दिन से लापता सर्राफा व्यापारी की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुधवार दोपहर पगारा के जंगल में व्यापारी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मृतक की पहचान राहुल सोनी (35) निवासी कटरा बाजार, टीकमगढ़ के रूप में हुई है। राहुल सोनी मजना क्षेत्र में सर्राफा की दुकान संचालित करते थे। परिजनों के अनुसार वह सोमवार शाम दुकान बंद कर टीकमगढ़ लौट रहे थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। देर रात तक संपर्क नहीं होने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, पर कोई सुराग नहीं मिला।
बुधवार दोपहर पगारा के जंगल में ग्रामीणों ने एक शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त राहुल सोनी के रूप में की। टीकमगढ़ एसडीओपी राहुल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि मृतक की मोटरसाइकिल घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर बरामद की गई है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और कर शव जंगल में फेंका गया है।
पढ़ें: ग्रामीणों के बीच पहुंचे टीकमगढ़ कलेक्टर श्रोत्रिय, यहां 43 मामलों का मौके पर ही किया निराकरण
पुलिस सूत्रों के अनुसार शव की हालत बेहद क्षत-विक्षत है। आशंका है कि सियार ने शव को नोचा है, जिससे शरीर के कई हिस्सों की त्वचा क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों और परिस्थितियों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
फिलहाल पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सर्राफा व्यापारी की हत्या से व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और जल्द ही मामले के खुलासे का दावा कर रही है।

कमेंट
कमेंट X