{"_id":"68ceb5e2a3448fc349028c58","slug":"uttar-pradesh-businessman-commits-suicide-by-hanging-himself-in-tikamgarh-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-3427794-2025-09-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News : होटल के कमरे में व्यापारी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में बेटे की गिरफ्तारी को बताया वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News : होटल के कमरे में व्यापारी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में बेटे की गिरफ्तारी को बताया वजह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़
Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो
Updated Sat, 20 Sep 2025 09:10 PM IST
सार
MP News : उत्तर प्रदेश के ललितपुर के एक व्यापारी ने टीकमगढ़ के एक होटल में फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने ललितपुर पुलिस पर बेटे को झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
घटनास्थल पर पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के एक व्यापारी ने टीकमगढ़ शहर के सिविल लाइन स्थित निजी होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार मृतक का नाम लक्ष्मी नारायण राठौर है, जो ललितपुर शहर का रहने वाला था और वहीं व्यापार करता था। मृतक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने ललितपुर कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसके बेटे शिवम राठौर को झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- MP News: सात दिन में मिले आठ हीरे, पन्ना की खदान में चमकी रचना की किस्मत, सबसे बड़े हीरे का वजन 0.79 कैरेट
फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
पुलिस ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली थी कि होटल के एक कमरे में एक व्यक्ति ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद परिजनों को खबर दी गई। परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि सुसाइड नोट जब्त कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- MP News : किसानों की पीड़ा सुन 'शिवराज' हुए सख्त, सीहोर कलेक्टर को फोन कर सुना दिया बड़ा फरमान; जानिए मामला

कमेंट
कमेंट X